कृषि कानूनों पर सुप्रीम कोर्ट के स्टे पर हुड्डा ने कहा- मैं पूरे आर्डर को पढूंगा...

punjabkesari.in Tuesday, Jan 12, 2021 - 11:26 PM (IST)

करनाल (विकास): कृषि कानूनों पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा स्टे लगाए जाने पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने कहा कि मैं पूरे आर्डर को पढूंगा, देखूंगा उसके बाद ही कुछ बोलेंगे। वहीं हुड्डा ने कहा कि सरकार को खुद से इन कृषि कानूनों को वापिस लेना चाहिए क्योंकि कृषि कानून किसानों के पक्ष में नहीं है। 

हुड्डा ने कहा कि जब 15 जनवरी को सरकार और किसान संगठनों की बैठक थी तो किसान महापंचायत करने की क्या जरूरत थी। उन्होंने कहा कि स्थिति गंभीर है, किसानों के साथ सरकार को टकराव नहीं करना चाहिए। हुड्डा ने सीएम के जवाब पर कहा कि कांग्रेस नहीं बल्कि बीजेपी किसानों को उकसाने का काम कर रही है। हुड्डा ने कहा कि अभय चौटाला के इस्तीफे की बात से भाजपा को फायदा मिलेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Recommended News

Related News

static