करोड़ों रुपये लेकर फरार हुई फर्म के मामले में न्यायालय के आदेश पर पुलिस कप्तान ने जांच अधिकारी बदला, SIT का हुआ गठन

punjabkesari.in Saturday, Aug 12, 2023 - 04:37 PM (IST)

ऐलनाबाद (सुरेन्द्र सरदाना) : गत तीन वर्ष पूर्व यानी कोरोना काल में ऐलनाबाद अनाज मंडी की एक फर्म किसानों के करोड़ो रूपये ले कर फरार हो गई थी। फर्म संचालकों के फरार होने पर उन किसानों में जिन्होंने उक्त फर्म को अपनी फसल बेची थी, स्थानीय थाना में एक प्राथमिकी दर्ज करवाई थी और आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी और अमानत में खयानत सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज हुआ था। कुछ समय के लिए आरोपी फरार हो गए, लेकिन आखिर में पुलिस के हत्थे चढ़ गए और काफी समय जेल की हवा खाने के बाद वह जमानत पर बाहर आ गए।  पुलिस द्वारा आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस द्वारा उन्हें न्यायालय से रिमांड पर भी लिया गया और जांच अधिकारी ने रिमांड के दौरान किसानों के साथ हुई धोखाधड़ी से सम्बन्धित कई जानकारियां जुटाई। लेकिन जांच अधिकारी द्वारा जांच से नाखुश पीड़ित किसानों ने न्यायालय से गुहार लगाई की जांच अधिकारी द्वारा उनकी फसल बेचने के लिए तयार किए गए फ़र्ज़ी दस्तावेज, जिस कम्प्यूटर से वह दस्तावेज तयार हुए वह कम्प्यूटर, जिस फर्म को उनकी फसल बेची गई और उन खरीददारों ने उनकी फसल की राशि कौन से खातों में जमा की आदि की सही जांच नहीं की है आदि को ले कर पुनः जांच की मांग की।

न्यायालय ने तमाम दस्तावेजों को देखते हुए यह पाया कि अभी जांच में काफी खामियां हैं और बग़ैर जांच के सही न्याय नहीं किया जा सकता। इस लिए न्यायालय ने पुलिस कप्तान सिरसा को उक्त मामले में जांच अधिकारी बदल अनेकों अन्य जांच दोबारा करवाने के आदेश पारित किए हैं। ऐसा आदेश पारित करने के कुछ दिन बाद पीड़ित किसान पुलिस कप्तान सिरसा से मिले और न्यायालय के आदेश की एक छायाप्रति भी पुलिस कप्तान को उपलब्ध करवाई। पुलिस कप्तान ने पीड़ित किसानों को आश्वाशन दिया कि उन्होंने मामले की जांच के लिए यह जांच केवल एक जांच अधिकारी को न सौंप कर सिट यानी पुलिस की  एक स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम का गठन कर दिया है और पुलिस की यह हमारी टीम तमाम उन साक्ष्यों को इकठ्ठा कर न्यायालय में पेश करेगी, जो भी इसमें दोषी होगा उसे किसी भी सूरत में नही बख्शा जाएगा।

पीड़ित किसानों ने बताया कि उन्हें पुलिस तथा न्यायपालिका पर भरोसा है कि उन्हें शीघ्र न्याय मिलेगा और  जितने भी आरोपी ऐसे धोखाधड़ी में शामिल हुए होंगे और पुलिस उन्हें शीघ्र बेनकाब करेगी। वह सभी  जल्द ही जेल की सलाखों के पीछे होंगे।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mohammad Kumail

Related News

static