सड़क पर फल बिखेरकर रेहड़ी चालकों ने लगाया जाम

punjabkesari.in Friday, Jan 04, 2019 - 10:30 AM (IST)

कैथल(जोगिंद्र कुंडू): वीरवार को कैथल में रेहड़ी चालकों ने नगर परिषद की कार्रवाई का विरोध करते हुए सड़क पर अपने फल बिखेर दिए और करीब 30 मिनट तक पार्क रोड पर विद्क्यार पुल पर जाम लगा दिया और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। रेहड़ी चालक शैंकी, अनिल, राजू ने कहा कि कमेटी अधिकारी उन्हें आए दिए परेशान करते हैं और रेहड़ी लगाने पर पैसे मांग करते हैं। आज भी कमेटी अधिकारी पुलिस के साथ आए और उनसे पैसे मांगने लगे। जब उन्होंने पैसे नहीं दिए तो वे उनकी रेहड़ी उठाकर ट्राली में ले जाने लगे। इस दौरान पुलिस कर्मचारियों ने हमें गाड़ी में बिठा लिया।
PunjabKesari
वहीं, नगर परिषद मुख्य सफाई निरीक्षक मोहन भारद्वाज ने कहा कि रेहड़ी चालक सड़क पर रेहड़ी लगाते हैं जिस कारण जाम की स्थिति रहती है। इन रेहड़ी चालकों को कई बार यहां से रेहड़ी हटाने के लिए बोला गया है और उनके चालान भी काटे गए हैं लेकिन इसके बावजूद ये नहीं मानते। आज इन लोगों ने स्वयं अपने फल सड़क पर बिखेर दिए और झूठे आरोप लगाने लगे। पैसे मांगे जाने के आरोप झूठे हैं। मौके पर पहुंचे डी.एस.पी. रामकुमार व सिटी एस.एच.ओ. मनदीप कुमार ने रेहड़ी चालकों को समझाकर जाम खुलवाया। भाजपा नेता राव सुरेंद्र ने नगर परिषद के अभियान को रोकने के लिए डी.सी. को बोला और कहा कि पहले रेहड़ी चालकों के लिए स्थान निर्धारित किया जाएगा।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepak Paul

Recommended News

Related News

static