एक साल पहले हुआ था झगड़ा, बदला लेने के लिए कुछ दिन पहले किया था फायर, अब पुलिस ने किया गिरफ्तार

punjabkesari.in Monday, Mar 27, 2023 - 06:25 PM (IST)

जींद (अमनदीप पिलानिया) : जिले की थाना उचाना पुलिस ने गांव मोहनगढ छापडा में एक व्यक्ति पर जान से मारने की नियत से फायर करने के मामले में एक आरोपी पवन वासी मोहनगढ छापडा को गिरफ्तार किया है। जांच अधिकारी उपनिरीक्षक सुरेश कुमार ने बताया कि आरोपी से पूछताछ जारी है। जिसे आज अदालत में पेश कर एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। 

बता दें कि पुलिस को गांव मोहनगढ छापडा निवासी संदीप ने शिकायत दी कि रवि बदमाश किस्म का लडका है। जिसका मकान इसके घर के सामने है, जो खाली पड़ा है। जिसमें रवि अपने दोस्तों के साथ कभी कभार आता जाता है। रवि से अप्रैल 2022 में उसका झगड़ा हुआ था, जिस वजह से वह रंजिश रखे हुए है। बीते 21 मार्च को करीब 8 बजकर 45 मिनट पर वह मोटरसाईकिल पर सवार होकर अपने घऱ से निकल रहा था कि रवि अपने दो दोस्तों के साथ वहां आया व जान से मारने की नीयत से उस पर फायर कर दिया। एकदम से नीचे झुकने के कारण वह बच गया। मौके पर अन्य लोगों के पहुंचने पर वह घटना स्थल से फरार हो गए। जिस शिकायत पर थाना उचाना में कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया था और जांच कर रही थी।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mohammad Kumail

Related News

Recommended News

static