आपके पास तो नहीं आया वाहन के चालान का मैसेज, ऑनलाइन चालान भरने से पहले पढ़े यह खबर
punjabkesari.in Friday, Sep 26, 2025 - 07:01 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): अगर आपके मोबाइल पर भी वाहन के चालान का मैसेज आया है तो उसमें भेजे गए लिंक पर क्लिक करने से पहले यह खबर पढ़ लें। ऐसा न हो कि लिंक पर क्लिक करते ही आपका मोबाइल और बैंक अकाउंट हैक हो जाए और आपकी जमापूंजी खाली हो जाए। गुड़गांव पुलिस ने आज एक ऐसे व्यक्ति को काबू किया है जो लोगों को वाहन के चालान का ऑफिशियल वेबसाइट से मिलता जुलता एक लिंक भेजता था और एक ऐप इंस्टॉल कराकर मोबाइल को हैक कर लेता था। लिंक भेजने के लिए युवक को महज 20 रुपए मिलते थे।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
सूचना के आधार पर गुड़गांव पुलिस ने युवक को गुड़गांव के मॉडल टाउन से काबू किया है जिसकी पहचान हरदोई उत्तर प्रदेश के रहने वाले पवन के रुप में हुई है। आरोपी के कब्जे से पुलिस ने पांच मोबाइल बरामद किए हैं। प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि यह साइबर फ्रॉड करने वाले लोगों के साथ टेलीग्राम के माध्यम से जुड़ा है। इसे टेलीग्राम के माध्यम से लोगों का मोबाईल नंबरों का डाटा व फर्जी एप्लिकेशन का लिंक मिलता है और यह उन मोबाईल नम्बर पर यह लिंक भेज देता है। उसे लिंक भेजने के लिए प्रति मोबाइल 20 रुपए मिलते थे। अब तक वह 40 हजार रुपए कमा चुका है और उससे यह तीन मोबाइल खरीद चुका है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से पांच मोबाइल बरामद किए हैं।
आपको बता दें कि पिछले कई दिनों कुछ नंबरों से व्हाट्सएप पर वाहन चालान भरने के नाम पर लोगों को mParivahanofficialy.apk एप्लिकेशन का लिंक भेजकर उनके मोबाईल फोन हैक करके उनके साथ ठगी करने की सूचना मिल रही थी। इस सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पुलिस ने इस आरोपी को काबू किया है। जांच के दौरान यह भी सामने आया कि ऑनलाइन पोर्टल पर चेक किया गया तो आरोपी के खिलाफ तीन अन्य शिकायतें अलग-अलग राज्यों में दर्ज है। फिलहाल आरोपी से पूछताछ के बाद उसे जेल भेज दिया गया है।