कार से घर जा रही लड़की का पुलिस ने किया पीछा, फर्जी आईडी से महिला को किया मैसेज
punjabkesari.in Friday, Sep 26, 2025 - 02:23 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): सेवा, सुरक्षा और सहयोग का दावा करने वाली गुड़गांव पुलिस की एक शर्मसार कर देने वाली करतूत सामने आई है। देर रात अपनी कार से घर जा रही सोशल मीडिया इंफ्लूंजर का पुलिसकर्मी द्वारा पीछा किए जाने का मामला सामने आया है। हैरत की बात यह है कि पुलिसकर्मी ने महिला की गाड़ी के नंबर से उनकी पर्सनल डिटेल निकाली और फर्जी आईडी के जरिए महिला से संपर्क कर उन्हें दोस्ती करने के लिए कह दिया।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
वहीं, महिला ने इसकी शिकायत साइबर थाना पुलिस को दी। हैरत की बात तो यह है कि महिला की शिकायत पर थाना प्रभारी और जांच अधिकारी ने आरोपी पुलिसकर्मी को थाने बुलाया और महिला की शिकायत पर कार्रवाई करने की बजाय उल्टा उन्हें ही नसीहत देनी शुरू कर दी कि अगर आपको दोस्ती नहीं करनी तो इसे ब्लॉक कर दो। थाना प्रभारी और जांच अधिकारी की बात सुनकर महिला के पैरों तले जमीन खिसक गई और महिला अपनी शिकायत पर कार्रवाई की मांग करते हुए पूरे घटनाक्रम को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। तीन मिनट की वीडियो में महिला ने पुलिसकर्मी द्वारा फर्जी आईडी से की गई चैट के कुछ स्क्रीनशॉट भी लगाए हैं।
वहीं, पुलिस की मानें तो मामले में पुलिसकर्मी को सस्पेंड कर दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है। हैरत की बात यह है कि जब महिला सुरक्षा का बखान करने वाली पुलिस ही महिलाओं का पीछा करेगी और इस तरह की हरकत करेगी तो महिलाएं स्वयं को सुरक्षित कैसे महसूस करेंगी। अब देखना यह होगा कि मामले में गुड़गांव पुलिस किस तरह की कार्रवाई करती है। फिलहाल पीसीआर पर तैनात पुलिसकर्मी की इस हरकत ने एक बार फिर गुड़गांव पुलिस का सिर शर्म से झुका दिया है।