30 हजार की बाइक के 3 लाख के चालान, पुलिस ने जब्त की बाइक

punjabkesari.in Friday, Sep 19, 2025 - 10:59 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): चालान होने के बाद भी जुर्माने का भुगतान न करने वालों के खिलाफ गुड़गांव पुलिस ने सख्ती करनी तेज कर दी है। गुड़गांव पुलिस ने आज एक ऐसे वाहन चालक को पकड़ा है जिसकी 80 हजार रुपए की बाइक की कीमत अब घटकर महज 30 हजार रुपए ही रह गई है, लेकिन उस पर करीब तीन लाख रुपए के 33 चालान बकाया है। गुड़गांव पुलिस ने बाइक को आज जब्त कर लिया है। 

गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें। 

 

पुलिस के मुताबिक, सेक्टर- 41-45 चौक पर ट्रैफिक जोनल अधिकारी उप निरीक्षक मोहिंदर सिंह ने एक बाइक को चेकिंग के दौरान रुकवाया। जो चेकिंग के दौरान इस बाइक पर 33 बार MV Act 1988 की विभिन्न धाराओं के तहत चालान होने लंबित पाए गए। इन लंबित चालान में से कुल 29 चालान गुरुग्राम क्षेत्राधिकार में होने पाए गए । इन 29 चालान में से 27 चालान Online कैमरा के माध्यम से किए गए थे औऱ 2 चालान मशीन के द्वारा किए गए। जिनमें बिना ड्राइविंग लाइसेंस, बिना RC, रांग साइड ड्राइविंग, बिना इंश्योरेंस, बिना पॉल्युशन, मोबाइल यूज, बिना नंबर प्लेट, रोड मार्किंग के चालान शामिल है। जिसकी कुल जुर्माना राशि 2,95,000 रु बकाया पाई गई। जिस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए ट्रैफिक पुलिस ने बाइक पर MV एक्ट 1988 के तहत नियमानुसार कार्यवाही की गई। इस गाडी पर 33 चालान 90 दिनों से अधिक लंबित होने और बकाया चालानो की जुर्माना राशि का भुगतान न करने पर इसको इंपाउड करके निर्धारित लेजर वैली, सेक्टर 29 पार्किंग में खडा कराया गया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pawan Kumar Sethi

Related News

static