हिसार -चंडीगढ़ NH पर दिखा रफ्तार का कहर...2 कारों में भीषण टक्कर, एक की दर्दनाक मौत 5 गंभीर घायल
punjabkesari.in Sunday, Aug 04, 2024 - 07:09 PM (IST)
नरवाना(गुलशन चावला): नेशनल हाइवे चंडीगढ़ हिसार पर रेलवे फ्लाईओवर नरवाना पर दो स्विफ्ट गाड़ियों की आमने सामने की जबरदस्त भिडंत हो गई। इस भीषण सड़क हादसे में भिवानी के दरियापुर निवासी अमर सिंह की मौत गयी व 5 लोग गंभीर घायल हो गए। घायलों को राहगीरों के द्वारा तुरंत नागरिक अस्पताल नरवाना लाया गया, जहां उनकी गम्भीर हालात को देखते हुए 3 लोग अग्रोहा रेफर कर दिया गया। अन्य 2 घायलों को जीन्द के नागरिक अस्पताल रेफर कर दिया गया।
स्विफ्ट गाड़ी में पंजाब के लुधियाना से भिवानी जा रहे थे कि बीच रास्ते में अज्ञात कारण से गाड़ी डिवाडर तोड़ कर दूसरी गाड़ी से टकरा गई। दूसरी कार उकलाना की तरफ से जीन्द के अलेवा जा रही थी । दोनों गाड़ियों के भिड़ते ही गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। बताया जा रहा है कि गाड़ी की रफ्तार तेज थी व बैलेंस बिगड़ने के कार हादसा हुआ। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गई व गाड़ियों को क्रेन के द्वारा हाईवे से हटवाकर रास्ता चालू करवाया।
घायल कृष्णा देवी ने बताया कि पंजाब के लुधियाना से भिवानी की तरफ अपने घर जा रहे थे कि नरवाना के पास रेलवे ओवरब्रिज पर दोनों गाड़ियां भिड़ गयीं। जिसमें 1 की मौत हो गयी 5 घायल हो गए। नरवाना नागरिक अस्पताल के डॉ रोहित ने बताया कि 5 लोग घायल हुए हैं। एक की मौत हो गयी। घायलो में 3 को अग्रोहा व 2 को जींद रेफर किया गया है।
वहीं घायलों की पहचान जींद जिले के अलेवा थाना निवासी नवचेतन (15) निवासी दुड़ाना, प्रगट सिंह (45) निवासी दुड़ाना व प्रगट सिंह की पत्नी मलकित कौर घायल हो गये हैं। यहां से प्रगट सिंह व नवचेतन को अग्रोहा मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। इसके अलावा रोहतास व कृष्णा को जींद रेफर किया गया है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)