दस सालों से सात जनों की टोली लाती थी कांवड़, 11वीं कांवड़ में मिली एक को मौत

punjabkesari.in Saturday, Jul 27, 2019 - 04:54 PM (IST)

रेवाड़ी (मोहिंदर भारती): राजस्थान के रींगस में गांव महरौली के रहने वाले सात लोग जो भगवान शिव के परम भक्त हैं। पिछले दस सालों से इन सात जनों की टोली सावन के महीने में हरिद्वार से कांवड़ उठाकर अपने गांव ले आते थे। इस बार भी वे कांवड़ लेकर हरिद्वार से लौट रहे थे, लेकिन हरियाणा के रेवाड़ी जिले में पहुंचने पर उन्हें एक ऐसे काल का सामना पड़ा, जिसने उनकी टोली के एक कांवडि़ए की जान ले ली।

दरअस, राजमार्ग संख्या-8 स्थित एनएच-71 कट के समीप तेज रफ्तार ट्रक ने इन कावडिय़ों को टक्कर मारते हुए फरार हो गया और कावडिय़ों की सुरक्षा का दम भरने वाली रेवाड़ी की स्मार्ट पुलिस कुछ ना कर सकी। कावडिय़ों की इस टोली में कुल सात सदस्य थे, जिसमें 37 वर्षीय प्रदीप की मौके पर ही मौत हो गई जबकि लेखवन्द गम्भीर रूप से घायल हो गया।

मृतक प्रदीप का रेवाड़ी के नागरिक अस्पताल से पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौप पुलिस अग्रिम जांच में जुट गई। गढ़ी बोलनी चौकी इंचार्ज प्रताप सिंह के अनुसार यह टोली पिछले 10 वर्षों से लगातार कावड़ ला रही थी और यह उनकी 11वीं कावड़ थी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Recommended News

Related News

static