फ्रॉड कर खाते से निकाल लिए एक लाख रुपए, केस दर्ज

punjabkesari.in Wednesday, Nov 04, 2020 - 01:18 PM (IST)

हिसार (ब्यूरो) : जवाहर नगर निवासी गौरव खुराना के बैंक अकाउंट से किसी साईबर क्रिमिनल ने फ्रॉड कर एक लाख रुपए ट्रांसफर कर लिए। सिविल लाइन पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है। जवाहर नगर के गौरव खुराना ने पुलिस को शिकायत देकर कहा कि 1 नवम्बर को उसके मोबाइल पर एच.डी.एफ.सी. बैंक की क्रेडिट कार्ड ब्रांच से फोन आया।

वही गौरव ने कहा कि कर्मचारी ने बताया कि आपके खाते से 31 अक्तूबर की शाम को 1 लाख रुपए ट्रांसफर किए गए है। मैंने जवाब देकर कहा कि मैंने कई रकम ट्रांसफर नहीं की है। मेरे मोबाइल पर न कोई ओ.टी.पी. आया और न किसी ने फोन कर मुझसे ओ.टी.पी. पूछा। उसके बाद बैंक कर्मियों ने मेरा खाता ब्लॉक कर दिया। उसके बाद मामले की शिकायत पुलिस को दी।सिविल लाइन थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है।         


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Manisha rana

Related News

static