सुक्खी चेयरमैन हत्याकांड में एसटीएफ द्वारा दो और आरोपी गिरफ्तार
punjabkesari.in Sunday, Feb 05, 2023 - 10:04 PM (IST)

गुडग़ांव,(ब्यूरो): सुक्खी चेयरमैन उर्फ सुखबीर हत्याकांड के आरोप में एसटीएफ की टीम ने दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस मामले में पिछले पांच महीने में 12 आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं। इस हत्याकांड में कई आरोपी पपला गुर्जर गैंग के गुर्गे गिरफ्तार हुए हैं। रविवार को गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपी बादशाहपुर के रहने वाले हैं और दोनों पपला गैंग के ही गुर्गे हैं।
गुड़गांव की खबरों के लिए इस लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर क्लिक करें।
एक सितंबर 2022 को दोपहर बाद करीब 3.30 बजे गुडग़ावं गुरुद्वारा रोड स्थित रेमेंड के शोरूम में चार बदमाशों ने सोहना मार्किट कमेटी के पूर्व वाइस चेयरमैन सुखबीर की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी थी। इस मामले में एसटीएफ की टीम ने रविवार को विक्रम उर्फ पपला गैंग के गुर्गे आरोपी गौरव निवासी धोबी मोहल्ला बदशाहपुर व नोनू पंजाबी मोहल्ला गांव बदशाहपुर को गिरफ्तार किया है। गुडग़ांव एसटीएफ के प्रभारी अनिल छिल्लर ने बताया कि ऑपरेशन आक्रमण के तहत आरोपियों की धरपकड़ की जा रही है। आरोपी गौरव व नोनू के खिलाफ एक-एक अन्य मुकदमा भी दर्ज है।