नहर में नहाने गए तीन दोस्तों में से एक की डूबने से मौत, इलाके में मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस
punjabkesari.in Saturday, Jun 24, 2023 - 07:41 PM (IST)

टोहाना(सुशील): शहर में दोपहर के समय चांदपुर हेड के नजदीक नहर में नहाते समय तीन युवकों में से एक की डूबने से मौत हो गई। इसकी सूचना तुरंत ही गोताखोर और पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची और गोताखोर की मदद से युवक के शव को बाहर निकाला गया। मृतक की पहचान पंजाब के जिला संगरूर के गांव लेवल निवासी के तौर पर हुई है।
मामले की जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारी कृष्ण कुमार ने बताया कि तीन युवक नहाने के लिए भाखड़ा नहर पर आए थे,जिनमें से 18 वर्षीय गुरपयार सिंह की डूबने से मौत हो गई। उन्होंने बताया कि मृतक के शव को गोताखोर की सहायता से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही मामले की जांच में जुट गई।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)