परिवहन विभाग में ऑनलाइन तबादलों की प्रक्रिया शुरू

punjabkesari.in Monday, Dec 24, 2018 - 10:05 AM (IST)

चंडीगढ़(ब्यूरो): हरियाणा राज्य परिवहन विभाग (हरियाणा रोडवेज) ने अपने कर्मचारियों चालकों, कंडक्टरों, सब-इंस्पैक्टरों, इंस्पैक्टरों और क्लर्कों के काडर पदों हेतु ऑनलाइन स्थानांतरण नीति-2018 के क्रियान्वयन की प्रक्रिया को शुरू कर दिया है। प्रवक्ता ने बताया कि काडर अनुसार स्वीकृत, भरी हुई, रिक्त पदों के रैशनेलाइजेशन के लिए लिंक हैं। ऐसे सभी कर्मचारी अपने स्थानांतरण से संबंधित अपना विकल्प ऑनलाइन ङ्क्षलक पर देंगे। उन्होंने बताया कि ऐसे कर्मचारियों का स्थानांतरण उनके द्वारा दिए गए विकल्पों के अनुसार स्टेशन व डिपो में स्थानांतरण नीति के मानदंडों व रिक्त पदों के अनुसार किया जाएगा।

हालांकि ऑनलाइन विकल्पों के मैरिट आधार पर ही स्थानांतरण प्रभावी होंगे। इस प्रक्रिया के बारे में संबंधित हरियाणा रोडवेज के डिपो के महाप्रबंधकों द्वारा अपने मातहत कार्य कर रहे कर्मचारियों को व्यक्तिगत रूप से लॉगिन आई.डी. व पासवर्ड 24 दिसम्बर से 29 दिसम्बर, 2018 के बीच मुहैया करवाना सुनिश्ति करना होगा। संबंधित डिपो के ऐसे सभी कर्मचारी पोर्टल पर 31 दिसम्बर से 7 जनवरी 2019 के बीच सही जानकारी देने के बारे में अंडरटेकिंग भी देंगे। प्रवक्ता ने बताया कि ऐसे सभी कर्मचारी 8 जनवरी से 16 जनवरी 2019 के बीच अपने पसंदीदा स्टेशन व डिपो का विकल्प देंगे। एकत्रित डाटा, प्रावधानों के आधार पर स्टेशन व डिपो का सही आबंटन 17 जनवरी से 25 जनवरी के बीच किया जाएगा।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepak Paul

Recommended News

Related News

static