हरियाणा में सड़क हादसे में इकलौते बेटे की मौत, मां-बाप गंभीर...घर लौटते हुए कैंटर ने बाइक को मारी थी टक्कर

punjabkesari.in Saturday, Apr 06, 2024 - 08:38 AM (IST)

पानीपत : पानीपत शहर में शुक्रवार को दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। यहां एक तेज रफ्तार कैंटर ने बाइक को टक्कर मार दी। इसमें बाइक सवार पति-पत्नी घायल हो गए जबकि उनके तीन साल के इकलौते बेटे की मौत हो गई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी कैंटर ड्राइवर के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।

PunjabKesari

शिकायतकर्ता ने बताया कि वह गांव बोहली फाटक (डेरा) का रहने वाला है। पेशे से वह एक फोटोग्राफर है। 5 अप्रैल को उसके घर पर उसकी मौसी का लड़का विजय निवासी गांव समसपुरा जिला कुरूक्षेत्र अपनी पत्नी सुमन और उसके इकलौता बच्चे हरमनप्रीत के साथ आया था। यहां से वे तीनों अपनी बाइक से गांव समसपुर जा रहे थे। वह भी उनके साथ ही था। विजय की बाइक आगे थी, जबकि वह उनकी बाइक के पीछे चल रहा था। सुबह जब वे IOCL चौक पहुंचे तो कोको पंप की तरफ से एक कैंटर तेज गति में आाय। उसने सीधी टक्कर विजय की बाइक को मारी। टक्कर लगने से बाइक सवार तीनों नीचे गिर गए। हादसे के बाद आरोपी कैंटर ड्राइवर फरार हो गया। आनन-फानन में तीनों को निजी अस्पताल में ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया।

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Recommended News

Related News

static