इनेलो सुप्रीमो ओम प्रकाश चौटाला ने रतनलाल कटारिया के निधन पर जताया शोक, कहा – हम परिवार के साथ खड़े हैं

punjabkesari.in Thursday, May 18, 2023 - 07:42 PM (IST)

सोनीपत (सन्नी मलिक) : देश में आगामी साल में लोकसभा चुनाव होने हैं और उसके बाद हरियाणा में विधानसभा चुनाव है। जिसको लेकर सभी पार्टियां जमीनी स्तर पर अपने कार्यकर्ताओं को मजबूत करने में जुटी हुई हैं। आज सोनीपत में इंडियन नेशनल लोक दल के सुप्रीमो ओम प्रकाश चौटाला ने कार्यकर्ताओं की एक जनसभा को संबोधित किया और कार्यकर्ताओं में आगामी चुनाव को लेकर जोश भरा।

इंडियन नेशनल लोकदल हरियाणा परिवर्तन यात्रा के साथ जमीनी स्तर पर एक बार फिर अपना धरातल बनाने का दावा कर रही है। ओम प्रकाश चौटाला लगातार हरियाणा के अलग-अलग जिलों में कार्यकर्ताओं के साथ जनसभाएं कर रहे हैं और कार्यकर्ताओं में जोश भरने का काम किया जा रहा है, ताकि इंडियन नेशनल लोकदल को पहले की तरह मजबूत बनाया जा सके। आज सोनीपत के गोहाना रोड पर स्थित एक निजी गार्डन में ओम प्रकाश चौटाला ने कार्यकर्ताओं के साथ एक जनसभा की और उन्हें आगामी चुनाव के लिए मूल मंत्र दिया। उन्होंने सांसद रतनलाल कटारिया के निधन पर शोक प्रकट किया और कहा इस दुख की घड़ी में हम रतन लाल कटारिया के परिवार के साथ खड़े हैं। भगवान उनकी आत्मा को अपने चरणों में स्थान दे।

ओम प्रकाश चौटाला ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी को हराने के लिए हम किसी भी दल के साथ समझौता करने के लिए तैयार हैं। लेकिन हमारा स्पष्ठ पर कहना है कि जो पार्टी जनता के हितों की बात करेगी हम उनके साथ गठबंधन करेंगे। उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई का उदाहरण देते हुए कहा कि उनके जैसा नेता कोई भी अभी तक उनके सामने नहीं आया है। ओम प्रकाश चौटाला ने पहलवानों के धरने पर बोलते हुए कहा कि इंडियन नेशनल लोकदल ही एक ऐसी पार्टी है जो कि पहलवानों का मान सम्मान करती है। हमारी सरकार में ही पहलवानों को नगद इनाम देने की शुरुआत की गई थी। आंदोलन कर रहे परिवारों के लिए हम अपने प्राण भी न्यौछावर करने को तैयार हैं।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mohammad Kumail

Related News

static