ओपी धनखड़: बजट पेश होने के बाद किसानों से ली राय, कहा किसानों को होगा फायदा (VIDEO)

punjabkesari.in Saturday, Feb 02, 2019 - 06:33 PM (IST)

हिसार (विनोद सैनी): 1 फरवरी को केंद्र सरकार द्वारा बजट पेश करने के बाद किसानों की बजट को लेकर राय जानने के लिए हिसार के चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के किसान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें बतौर मुख्यअतिथि प्रदेश के कृषि मंत्री ओपी धनखड़ ने शिरकत की। इस दौरान उन्होने किसानों से बजट को लेकर चर्चा की और ओपी धनखड़ ने किसानों को बजट में प्रस्तुत की गई कृषि सम्बधित योजना की जानकारी दी।

PunjabKesari,OP Dhankar, budget, farmer, benefit

इस दौरान कृषि मंत्री ओपी धनखड़ ने कहा कि सरकार ने आमजन को ध्यान में रखते हुए बजट पेश किया है। इतिहास में पहली बार न्यूनतम जमीन वाले किसानों को प्रति वर्ष 6 हजार रूपये देने का निर्णय लिया है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में करीब 11 लाख किसानों को 660 करोड़ रूपये प्रति वर्ष दिए जाएंगे। इसके अलावा ढाई लाख रूपये तक टैक्स फ्री करने से मध्यम वर्ग को काफी फायदा होगा।

PunjabKesari, OP Dhankar, budget, farmer, benefit

उन्होंने बताया कि कृषि से अधिक लाभ प्राप्त करने वाले 12 किसानों को इस बार केंद्र सरकार ने पद्म श्री अवार्ड से सम्मानित किया है और हरियाणा के 3 किसानों को यह सम्मान पहले भी मिला है। वहीं उन्होंने कहा कि प्रदेश में उन्नत कृषि करने वाले किसानों को प्रदेश सरकार द्वारा विशेष पुरस्कार देने का फैसला किया है। कृषि मंत्री ने कहा कि सरकार प्रदेश में हरियाणा किसान रत्न सम्मान की शुरूआत कर रही है जिसमें सबसे उन्नत एक किसान को 5 लाख रूपये का नकद ईनाम दिया जाएगा। यह पुरस्कार 15 से 17 फरवरी कृषि नेतृत्व शिखर में पहली बार दिया जाएग।

PunjabKesari, OP Dhankar, budget, farmer, benefit

कृषि मंत्री ओपी धनखड़ ने कहा कि 12 फरवरी को कुरूक्षेत्र में पचांयती राज संस्था समारोह का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें देश भर से महिला सरपंच और पंच हिस्सा लेगी। कार्यक्रम में मुख्यअतिथि बतौर प्रधानमंत्री ने नरेद्र मोदी शिरकत करेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepak Paul

Related News

static