सरकार ने बढ़ाई 14 फसलों की MSP, ओपी धनखड़ ने पीएम मोदी और कृषिमंत्री शिवराज को दी बधाई
punjabkesari.in Wednesday, Jun 19, 2024 - 09:46 PM (IST)

डेस्कः केंद्र सरकार ने खरीफ की फसलों की एमएसपी में बढ़ोतरी की है। जिसको लेकर भाजपा के राष्ट्रीय सचिव ओमप्रकाश धनखड़ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से इस बार धान का मूल्य 117 रुपए बढ़ाया गया है। जिससे धान इस बार 2300 रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से खरीदा जाएगा।
इसके अलावा सरकार ने बाजरे के रेट में 125 रुपए की बढ़ोतरी की है। बाजार इस साल 2625 रुपए प्रति क्विंटल के रेट में खरीदा जाएगा। सूरजमुखी के रेट में भी ₹520 की बढ़ोतरी की गई है इस बार सूरजमुखी की फसल 7280 प्रति क्विंटल के रेट से खरीदी जाएगी। हरियाणा के एक हिस्से में कपास भी उगाई जाती है । केंद्र सरकार ने कपास के रेट में ₹500 की बढ़ोतरी की है। इसके लिए मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कृषि मंत्री शिवराज सिंह का धन्यवाद करता हूं और सभी किसानों को बधाई भी देता हूं।
खरीफ सीजन की फसलों के लिए एमएसपी पर केंद्रीय मंत्रिमंडल के फैसले पर सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा, "आज के फैसले से किसानों को एमएसपी के रूप में लगभग 2 लाख करोड़ रुपए मिलेंगे। यह पिछले सीजन की तुलना में 35,000 करोड़ रुपए अधिक है।"
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)