पन्ना प्रमुख सम्मेलन में ओपी धनखड़ ने सुरजेवाला के बयान पर दी प्रतिक्रिया, कहा- साफ झलक रही कांग्रेस की निराशा
punjabkesari.in Sunday, Aug 20, 2023 - 07:22 PM (IST)

करनालः हरियाणा में अलग-अलग जगह पन्ना प्रमुख सम्मेलन करके बीजेपी पार्टी अपने आपको मजबूत करने में जुटी हुई है। करनाल के नीलोखेड़ी विधानसभा में रविवार को पन्ना प्रमुख सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ पहुंचे, इस कार्यक्रम के जरिए विधानसभा क्षेत्र में अपने आपको और मजबूत बनाने का बीजेपी प्रयास कर रही है।
इस कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं को मंच से ओम प्रकाश धनखड़ पार्टी को बूथ स्तर पर और ज्यादा मजबूत बनाने का मूलमंत्र देते हुए नजर आए। मीडिया से बातचीत करते हुए ओम प्रकाश धनखड़ ने कहा कि पन्ना प्रमुख के सम्मेलन के साथ हरियाणा में चुनावों की तैयारी चल रही है। अपने संगठन को हम गुजरात और मध्य प्रदेश की तर्ज पर पन्ने पन्ने तक लेकर जाने का प्रयास कर रहे हैं, जिसमें हम एक हद तक सफल भी हो गए हैं।
वहीं रणदीप सुरजेवाला के बयान पर निशाना साधते हुए कहा कि उनकी भाषा बता रही है कि कांग्रेस काफी निराशा में है। चुनावों में हार हो जाती है, हार से इतना दुखी नहीं होना चाहिए। जनता जनार्दन होती है, काम राम होता है, ऐसे शब्दों का इस्तमाल नहीं करना चाहिए, जो उन्होंने किया। कभी गाली दी जाती है, वो भी बहन और बेटी की तो कभी राक्षस बोला जाता है, जनता भगवान का रूप है, कांग्रेस की मति हर ली गई है।
इस दौरान नगर निगम के चुनाव के को लेकर धनखड़ ने कहा कि संगठन के तौर हम चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं। गठबंधन को लेकर जब उनसे सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि अभी तो बीजेपी 10 की 10 लोकसभा और अपनी सरकार बनाने की तैयारी कर रही है। चुनाव के वक्त कोई बात होगी तो बता दी जाएगी। बहराल बात साफ है बीजेपी इस स्थिति के लिए भी पूरी तरह से तैयार है कि अगर गठबंधन के बिना चुनाव लडना पड़े तो सभी कार्यकर्ता और नेता तैयार रहें। ऐसे में देखना होगा कि इन पन्ना प्रमुख सम्मेलन से पार्टी को कितना फायदा होता है और पार्टी कितनी मजबूत बनती है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)