मामन खान की गिरफ्तारी को लेकर ओपी धनखड़ का बयान आया सामने,बोले-पुलिस प्रशासन अपने तरीके से कर रहा काम
punjabkesari.in Friday, Sep 15, 2023 - 07:44 PM (IST)

रोहतक(दीपक): भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने मामन खान की गिरफ्तारी को लेकर पहली प्रतिक्रिया सामने आई है। ओमप्रकाश धनखड़ ने कहा कि पुलिस प्रशासन अपने तरीके से काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि मामन खान भी अपनी अग्रिम जमानत के लिए कोर्ट में गए थे, लेकिन कानून अपने हिसाब से काम करेगा। उन्होंने मोनु मानेसर की गिरफ्तारी पर भाजपा नेताओं द्वारा दिए गए बयान पर भी प्रतिक्रिया दी है, जहां भाजपा के रोहतक से सांसद डॉक्टर अरविंद शर्मा ने मोनू मानेसर को निर्दोष बताया था तो वहीं ओमप्रकाश धनखड़ ने कहा कि अगर मोनू मानेसर निर्दोष है तो उनका पक्ष लेना जायज है।
उन्होंने बजरंग दल द्वारा मोनू मानेसर की गिरफ्तारी पर भाजपा के खिलाफ गुस्सा होने पर भी प्रतिक्रिया दी और कहा कि अपने दल के नेताओं के प्रति इस तरह का गुस्सा जायज है। उन्होंने कहा कि अगर मेरी पार्टी में कार्यकर्ता कोई गिरफ्तार होता तो मुझे भी गुस्सा आता।
वहीं ओम प्रकाश धनखड़ आज भाजपा प्रदेश कार्यालय में कार्यकर्ता और पदाधिकारी के साथ बैठक कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर सेवा पखवाड़ा का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक अलग-अलग कार्यक्रम चलाए जाएंगे। जिसमें 18 हजार यूनिट रक्तदान और 2 लाख लोगों को मुफ्त में चश्मा बांटने की योजना बनाई गई है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)
(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।)