जरूरी सूचना: हरियाणा में इस दिन अस्पतालों में नहीं चलेगी OPD, इस मांग पर डॉक्टर रखेंगे पेन-डाउन हड़ताल

punjabkesari.in Wednesday, Nov 26, 2025 - 08:10 AM (IST)

हरियाणा डेस्क : पूरे हरियाणा के सरकारी डॉक्टर अपनी मांगों  को लेकर कल यानि 27 नवंबर को सुबह 9 बजे से 11 बजे तक ओपीडी सेवाएं बंद रखते हुए हड़ताल पर रहेंगे। यह फैसला हरियाणा सिविल मेडिकल सर्विसेज एसोसिएशन (HCMSA) ने अपनी राज्य कार्यकारिणी की देर शाम हुई ऑनलाइन बैठक में लिया। इससे पहले डॉक्टरों ने मंगलवार को ओपीडी बंद करने की योजना बनाई थी, लेकिन मोदी के कुरुक्षेत्र दौरे के मद्देनजर हड़ताल स्थगित कर दी गई थी।

SMO पर सीधी भर्ती रोक की मांग

एसोसिएशन वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारियों (SMO) की सीधी भर्ती पर तत्काल रोक लगाने और संशोधित सुनिश्चित कैरियर प्रगति (एसीपी) संरचना जारी करने की मांग कर रही है, जिसे सीएम ने मंजूरी दे दी है, लेकिन वित्त विभाग के पास लंबित है। एचसीएमएसए के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजेश ख्यालिया ने बताया, आपातकालीन, प्रसव कक्ष और ऑपरेशन को छोड़कर सभी ओपीडी सेवाएं स्थगित रहेंगी। एसएमओ की सीधी भर्ती की सरकार की योजना का विरोध करते हुए उन्होंने कहा कि 2012 के बाद से ऐसी कोई भर्ती नहीं हुई है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static