(Video) हरियाणवी डांसर Sapna Choudhary का नए गाने पर जबरदस्त डांस, ‘हरियाणा में रौला’ गाने पर लगाए डूमके
punjabkesari.in Sunday, Nov 23, 2025 - 07:57 AM (IST)
हरियाणा डेस्क : डांसर सपना चौधरी एक बार फिर सुर्खियों में है। सपना की फैन फॉलोइंग अब सिर्फ हरियाणा तक सीमित नहीं रही। पंजाब, उत्तर प्रदेश, बिहार और मध्यप्रदेश जैसे राज्यों में भी उनके स्टेज शो का क्रेज देखते ही बनता है। सपना ये सुर्खियां पुराने अंदाज में बटोर रही है। बता दें कि सपना चौधरी ने बहुत समय बाद डांस किया है।
हालांकि ये डांस उन्होंने कही लाइव स्टेज परफॉर्मेंस पर नहीं किया। बल्कि उन्होंने हरियाणा वेशभूषा में तैयार होकर हरियाणवीं गाने ‘हरियाणा में रौला’ पर घर पर ही डांस किया है। इसकी वीडियो उन्होंने सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म फेसबुक पर पोस्ट की है।

बताया जा रहा है कि सपना चौधरी के कई गाने रिलीज हो चुके हैं। सभी गाने अलग-अलग बैनर के तहत शूट किए गए हैं, लेकिन हर गाने को दर्शकों ने भरपूर प्यार दिया। सपना के गानों में मरजानी, जुल्फी, लव यू मेरी सासू की, मौसम बना दूं मैं, और आंख दुनाली जैसे ट्रैक शादी-ब्याह के सीजन में लोगों की पहली पसंद बन चुके हैं।
सपना के फैंस के लिए खबर है कि सपना चौधरी की जिंदगी पर आधारित बायोपिक ‘मैडम सपना’ अगले साल बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली है। इसका टीजर 2023 में ही रिलीज किया जा चुका है। टीजर में सपना के संघर्ष, स्टेज शो विवाद, आत्महत्या के प्रयास जैसी संवेदनशील घटनाओं को दिखाया गया है। फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)