​हिसार में 21 फरवरी के बाद मंत्रियों व विधायकों का विरोध, 5 मार्च को होगा जेल भरों आंदोलन

punjabkesari.in Thursday, Feb 22, 2018 - 03:35 PM (IST)

हिसार(विनोद सैनी): हिसार के लघुसचिवालय में किसानों का 39वें दिन भी धरना लगातार जारी रहा। किसानों की मांग है कि उन्हें बरवाला माइनर से सप्ताह में दो बार पानी दिया जाना चाहिए। बरसात के दिनों में भी लगातार पानी मिलना चाहिए और नहरों की टेलों पर पानी पहुंचाना चाहिए। 

किसान नेताओं ने कहा कि अगर उन्हें पानी नही मिलेगा तो 21 फरवरी  के बाद मंत्रियों व विधायकों के कार्यक्रमों में भाग नहीं लेंगे। उन्होंने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि इसके बाद 5 मार्च को जेल भरो आंदोलन चलाया जाएगा। इस पर सरकार नहीं मानती तो सरकार के अहयोग की नीति अपनाएगें। वहीं,इस मामले में कल हरियाणा कृषि विश्वविधालय में कृषि मंत्री ओम प्रकाश धनकड़ के प्रोग्राम का बहिष्कार किया जाएगा। ये जानकारी जल संघर्ष समिति के प्रवक्ता सुरेद्र आर्य ने दी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static