प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन मना रहे भाजपाइयों का विरोध, किसानों ने दिखाए काले झंडे

punjabkesari.in Friday, Sep 17, 2021 - 01:17 PM (IST)

हांसी (संदीप सैनी): देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज जन्मदिन है। इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा देश के अलग-अलग हिस्सों में कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। हांसी में हिसार चुंगी के नजदीक एक निजी वेंकट हाल में भाजपा कायकर्ता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन मना रहे थे, जिसकी सूचना किसानों को लगी। सूचनी मिलते ही किसान यहां पर पहुंच गए और कार्यक्रम के विरोध में प्रदर्शन किया। 

किसानों ने काले झंडे दिखाकर नरेंद्र मोदी और हांसी के विधायक विनोद भयाना का पुतला फूंका। किसानों का कहना था कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं हो जाती तब तक वह बीजेपी के हर कार्यक्रम का इस तरह से ही विरोध करते रहेंगे। किसानों के विरोध के चलते भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vinod kumar

Related News

static