SYL को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब, हरियाणा व केन्द्र सरकार को दिए ये आदेश

punjabkesari.in Tuesday, Jul 09, 2019 - 03:36 PM (IST)

नई दिल्ली (कमल कांसल): हरियाणा व पंजाब राज्य के बीच एसवाईएल नहर को लेकर लंबे समय से चल रहे विवाद पर सुप्रीम कोर्ट ने दोनों राज्य व केन्द्र की सरकार को एक साथ बैठक करने के आदेश दिए हैं। कोर्ट ने कहा कि कोर्ट ने कहा कि तीनों पक्ष एक बार कोर्ट के आदेश को लागू करने को लेकर मीटिंग करे। वहीं इस मामले की अगली सुनवाई अब 3 सितंबर को होगी।

गौरतलब है कि पहले भी केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में अपील की थी कि वह इस मसले पर पंजाब और हरियाणा सरकार से बात कर मसले को सुलझाने के लिए मध्यस्थता करेंगे। इसके बाद केंद्रीय जल संसाधन मंत्रालय और पंजाब तथा हरियाणा के अधिकारियों के साथ दो बार बैठकें भी हुई हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Recommended News

Related News

static