हरियाणा में 1 फरवरी से स्कूल खोलने के आदेश जारी, इन नियमों का करना होगा पालन

punjabkesari.in Thursday, Jan 27, 2022 - 04:13 PM (IST)

चंडीगढ़(धरणी): हरियाणा सरकार ने कोरोना की स्थिति को ध्यान में रखते हुए स्कूलों को खोलने का फैसला लिया है।  हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवर पाल ने बताया है कि राज्य में कक्षा दसवीं, 11वीं और 12वीं के स्कूल 1 फरवरी  से खुल जाएंगे, हालांकि इस दौरान छात्रों को कोरोना किन नियमों का पालन करना होगा।  राज्य में उच्च स्तरीय बैठक में हरियाणा सरकार ने यह फैसला लिया गया था।  
 
PunjabKesari

दरअसल, कोरोना की तीसरी लहर के प्रभाव को देखते हुए सरकार ने एक जनवरी से सभी शैक्षणिक संस्थान बंद कर दिए थे हालांकि पहले 12 जनवरी तक स्कूलों को बंद किया गया था, लेकिन बाद में इसकी अवधि 26 जनवरी तक बढ़ा दी गई थी। शिक्षा मंत्री पाल ने कहा कि लगभग 75% छात्रों को कम से कम COVID-19 वैक्सीन की पहली डोज लग चुकी है, इसलिए, जोखिम अपेक्षाकृत कम है और जूनियर कक्षाओं के लिए स्कूलों को फिर से खोलने का निर्णय स्थिति को देखते हुए लिया जाएगा। 
 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static