सीएम सिटी में घर के बाहर ज्वेलर से जूलरी व नगदी भरा बैग लूटा

punjabkesari.in Saturday, May 19, 2018 - 04:14 PM (IST)

 करनाल(विकास मैहला): सीएम सिटी करनाल चोरों और लुटेरों के हौंसले बुलंद हैं। करनाल के राम नगर में घर के बाहर से एक ज्वेलर से लूटपाट का मामला सामने आया है। यहां ज्वेलर से उसके घर के बाहर दो अज्ञात बाईक सवार लुटेरों ने जूलरी व नगदी से भरा बैग छीनकर फरार हो गए। घर में लगे सीसीटीवी में भागते हुए लुटेरों की तस्वीर कैद हो गई। वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जहां आज चोरो ने सेक्टर 9 आईटी आई चोक के पास दो मोबाईल की दुकानों में सेंध लगाई थी, और लाखों का कीमती सामान व मोबाईल चुरा लिए थे। वहीं रात को करनाल के राम नगर में दो अज्ञात बाईक सवार लुटेरों ने सुभाष नाम के ज्वेलर से उसके घर के बाहर ही ज्वेलरी व नगदी से भरा बैग छीन कर फरार हो गए। घटना की तस्वीरें सीसीटीवी में कैद हो गई। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Related News

static