कोर्ट के बाहर 2 युवकों ने महिला एडवोकेट को दी जान से मारने की धमकी, पुलिस ने किया मामला दर्ज
punjabkesari.in Monday, Sep 19, 2022 - 12:26 PM (IST)
रेवाड़ी : रेवाड़ी जिले के कस्बा बावल की कोर्ट में एक मामले में बहस करके बाहर निकली महिला एडवोकेट को दो युवकों ने न केवल गालियां दी, बल्कि जान से मारने की धमकी भी दी। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक रेवाड़ी शहर में रहने वाली एडवोकेट सुमन भारद्वाज एक प्रॉपर्टी केस की सुनवाई के लिए बावल कोर्ट गई थी। कोर्ट के अंदर बहस करने के बाद जैसे ही वह बाहर निकली तो वहां गांव कनुका निवासी मुकेश पुत्र बहादुर और मुकेश पुत्र रोहताश दोनों मिल गए। महिला एडवोकेट ने बताया कि दोनों ने उसे गंदी-गंदी गालियां दी और परिवार सहित मारने की धमकी भी दी।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)