बीके अस्पताल में ऑक्सीजन का टोटा, रोज कुआं खोदकर पानी पीने जैसे हालात!

punjabkesari.in Friday, Apr 30, 2021 - 08:21 AM (IST)

फरीदाबाद : इन दिनों रोज कुआं खोदो और पानी पियो.. जैसे हालात फरीदाबाद के सभी अस्पतालों के हैं। जिले के सबसे बड़े बीके अस्पताल में आमल यह है कि प्रतिदिन डी-टाईप के 120 ऑक्सीजन सिलेंडर और बी-टाईप के 200 ऑक्सीजन गैस सिलेंडर खत्म हो रहे हैं। उतने ही गैस सिलेंडर प्रतिदिन अस्पताल प्रबंधन को मंगवाने पड़ते हैं। यदि एक दिन भी सप्लाई लेट होती है तो यहां भर्ती 64 बेड ऑक्सीजन बेड पर गैसे सिलेंडरों का संकट पैदा हो जाएगा। जो मरीजों के लिए प्राण घातक हो सकता है। 

बुधवार रात को भी बीके अस्पताल में 5 कोरोना मरीजों ने दम तोड़ दिया। जबकि जिले के विभिन्न अस्पतालों में मिलाकर कुल 11 मरीजों की मौंत कोरोना से हुई है। वहीं जिले में 1560 मरीज नए कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। कोरोना से 11 मरीजों की मौंत के बाद जिले में मरने वालों का आंकड़ा 503 पहुंच गया है और कोरोना के एक्टीव मरीजों की संख्या बढ़कर 11890 पहुंच गई। जिसमें 1720 मरीज अस्पताल में भर्ती हैं और 10170 मरीज होम आईसोलेशन में हैं। जिन के स्वास्थ्य पर डिप्टी सीएमओ डॉ. शीला भगत की टीम निगरानी रख रही है। डिप्टी सीएमओ डॉ. रामभगत की माने तो वीरवार को 3269 मरीजों की कोविड टेस्ट रिपोर्ट आना बाकि थी।

जबकि कोरोना मरीजों का पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 10.7 फीसदी पहुंच गया है। रिकवरी रेट 82.6 फीसदी बना हुआ है और 43 दिन में मरीज दोगुने हो रहे हैं। वीरवार को कोरोना से 1029 मरीज पूरी तरह से ठीक हुए। वर्तमान में जिले में 71334 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं जबकि कोरोना से 58941 मरीज पूरी तरह से ठीक हुए हैं। वहीं बीके अस्पताल में इसके अलावा सुबह से शाम तक करीब 6 मरीजों के शव ब्रॉड डेड लाए गए जिन्हें मेडिकल जांच के बाद मृत घोषित कर दिया गया। यह मरीज अन्य बीमारियों से ग्रसित थे। 

जिले को ऑक्सीजन सप्लाई करेंगी दो कंपनियां 
ऑक्सीजन की सप्लाई का काम देख रहे ड्रग कन्ट्रोलर करण सिंह गोदारा ने बताया कि जिले में ऑक्सीजन की कमी नहीं होने दी जाएगी। शहर की दो बड़ी कंपनियां आरगन और सीमा गैस ने ऑक्सीजन का उत्पादन शुरू कर दिया है। वह प्रतिदिन 800 गैस सिलेंडर उत्पादित करेगी। वहीं विभाग ने जो अस्पताल पहले से ही ऑक्सीजन की कमी का गान गाते थे उनके लिए ऑक्सीजन गैस सिलेंटर का कोटा फिक्स कर दिया है। ताकि उन्हें कोई दिक्कत न आ सके।  

ड्रग कंट्रोलर पर हमला करने वालों की जमानत याचिका खारिज
गत दिनों सेक्टर-21 ए में ट्राइ केयर मेडिकल स्टोर पर दवाईयों की कालाबाजारी करने पर छापा मारने गई टीम पर हमला कर घायल करने वाले दोनों मेडिकल स्टोर संचालकों की जमानत वीरवार को न्यायालय ने खारिज कर दी। इस मामले में मेडिकल स्टोर संचालक प्रतीक और उसका भाई मुख्य आरोपी थे। जिन्हें जेल हो गई थी। 

ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज में नहीं है एक भी ऑक्सीजन व आईसीयू बेड 
कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए एनआईटी-3 ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल ने आईसीयू समेत आईसोलेशन वार्ड पूरी क्षमता पर फुल होने पर वीरवार को अस्पताल के गेट के बाहर नोटिस चस्पा कर दिया। जिस पर लिख दिया गया कि अस्पताल में ऑक्सीजन बेड एवं आईसीयू में बेड फुल हो गए हैं। जिसके लिए अस्पताल प्रशासन को खेद है। वहीं ईएसआईसी कोविड अस्पताल में जिला प्रशासन ने कोरोना मरीजों के लिए 10 टन का ऑक्सीजन गैस टैंकर स्थायी तौर पर खड़ा कर दिया है। ताकि अस्पताल में ऑक्सीजन की सेवा बाधित न हो।   

यह इलाके बने कोरोना के हॉट स्पॉट  
जिन क्षेत्रों में कोरोना के 1560 मामले सामने आने पर यह क्षेत्र हॉट स्पॉट बने हुए हैं। जिनमें डबुआ कॉलोनी (11), सेक-9 (32), सेक -15 (33), सेक-11 (2), सेक-10 (16), सेक-14 (8), चावला कॉलोनी (1), सेक-3 (1), सेक-55 (29), सेक-37 (21), सेक-35 (4), सेक-34 (4), सेक-32(1),  सेक-17 (24), सेक-16 (21), सेक-19 (20), सेक-21 (21), जवाहर कॉलोनी (16), सेक-8 (70), सेक -7 (62),  एनआईटी-1 (21), सेक्टर-42 (2), सेक्टर-49 (33), सेक्टर-  89 (1),  एनआईटी-2 (4), एनआईटी-3 (1), सेक-30 (14), सेक-28 (22), सेक-31 (13), सेक-3 (1), सेक्टर-81 (5), सेक्टर-82 (21), सेक्टर-88 (21), सेक्टर-86 (12), सेक्टर-75 (1), सेक्टर-89 (5), सेक्टर-77 (2), एनआईटी-5 (6),सेक्टर-22 (10), सेक्टर-23 (15), सेक्टर- 48 (4), सेक्टर-15(3), सेक्टर- 65 (5), सेक्टर- 64 (5), सेक-62 (6), सेक-63 (7), सेक-87 (11), अन्य क्षेत्रों में 954 मरीज सामने आए।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Recommended News

Related News

static