कोरोना से जंग: ऑक्सीजन की कमी जल्द होगी पूरी, उड़ीसा से आज हरियाणा पहुंचेंगे 2 कंटेनर्स

punjabkesari.in Friday, Apr 30, 2021 - 10:46 AM (IST)

चंडीगढ़ (धरणी): हरियाणा में ऑक्सीजन की कमी को पूरा करने के लिए प्रदेश के गृहमंत्री अनिल विज ने पूरा जोर लगा दिया है। गृहमंत्री के आदेशों पर उड़ीसा से ऑक्सीजन के टैंकर हवाई रास्ते से आज हरियाणा लाए जाएंगे। टैंकरों को लाने के लिएसात बजे गृहमंत्री के आदेश पर ही भारतीय वायुसेना का जहाज चंडीगढ़ एयरपोर्ट से उड़ीसा के लिए उड़ान भरेंगे। यह पूरी देख-रेख स्वास्थ्य विभाग द्वारा की जाएगी।

PunjabKesari
इस संबंध में  हरियाण के प्रिंसिपल मीडिया एडवाइजर विनोद मेहता ने ट्वीट कर जानकारी दी है। उन्होंने लिखा #OxygenEmergency को देखते हुए कंटेनर्स को एअरलिफ्ट कर उड़ीसा भेजा गया था। ईश्वर की कृपा से #OxygenExpress उड़ीसा से निकल चुकी है और आज हरियाणा पहुंचेंगी|  

PunjabKesari

बता दें कि प्रदेश में ऑक्सीजन की भारी कमी को देखते हुए त्वरित रूप से ऑक्सीजन के दो टैंकर हवाई मार्ग से लाए जा रहे हैं। बाकी के टैंकर ट्रेन के माध्यम से हरियाणा पहुंचेंगे। वहीं यह भी बता दें कि हरियाणा में ऑक्सीजन की कमी से अब तक 2 दर्जन से अधिक कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है। 

PunjabKesari

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static