बौखलाया पाक: पुंछ-उरी सेक्टर में दागे मोर्टार गोले, 13 भारतीयों की मौत
punjabkesari.in Thursday, May 08, 2025 - 09:33 AM (IST)

डेस्क : भारतीय सेनाओं की ओर से बुधवार तड़के पाकिस्तान तथा पाक अधिकृत जम्मू-कश्मीर क्षेत्र में चलाए गए ‘ऑप्रेशन सिंदूर’ में हुए भारी नुकसान के बाद बौखलाए पाकिस्तान ने पुंछ नगर, बारामूला जिले के उड़ी, करनाह तथा आसपास के रिहायशी इलाकों में मोर्टार गोले दागे जिसमें 13 भारतीय लोगों की मौत हो गई जबकि 60 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया। इसके अलावा पाक गोलाबारी में भारतीय सेना का एक जवान फरीदाबाद के पलवल जिले के गांव नगला मोहम्मदपुर गुलावद निवासी दिनेश कुमार शर्मा भी शहीद हो गया। भारतीय सेना ने भी इस हमले का माकूल जवाब दिया। पाकिस्तान ने दिन भर पुंछ शहर को निशाना बनाते हुए मोर्टार शैलिंग जारी रखी।
उधर कश्मीर संभाग में एल.ओ.सी. पर उड़ी सैक्टर के सलामाबाद, नौपोरा, कलगी में गोलाबारी की गई। रिहायशी क्षेत्रों में हुई गोलाबारी से 3 बच्चों समेत 11 नागरिक घायल हो गए जिन्हें तुरंत निकटवर्ती अस्पताल ले जाया गया। बौखलाया पाकिस्तान नागरिक इलाकों को निशाना बना कर मोर्टार शैलिंग कर रहा है। पाक सेना ने सबसे पहले पुंछ जिले की मेंढर तहसील के मनकोट सैक्टर को निशाना बनाया जिसमें एक महिला रूबी कौर पत्नी शालू सिंह की मौत हो गई। भारतीय सेना ने जब पाक गोलाबारी का जवाब दिया तो पाकिस्तानी सेना ने पुंछ नगर के बाहरी क्षेत्रों को निशाना बनाकर जोरदार गोलाबारी की जिसका भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया।
पाक सेना ने पुंछ शहर के रिहायशी इलाकों में भारी-भरकम गोले दागने शुरू कर दिए। गोलाबारी में सबसे पहले मोहल्ला डुन्गस में रहने वाले मासूम भाई-बहन की मौत हो गई। उसके बाद एक व्यक्ति की मोहल्ला कामसर में मौत हो गई। एल.ओ.सी. पार से फैंके गए गोले नगर स्थित मुख्य बाजार में आकर गिरे जिसमें 2 और लोग मारे गए। इसके अलावा जिला अस्पताल के करीब दागे गए गोले की चपेट में आकर एक व्यक्ति की मौत हो गई।
गुरुद्वारा सिंह सभा पर गोलाबारी, रागी की मौत
पाक गोलाबारी में पुंछ शहर के प्रमुख गुरुद्वारा सिंह सभा पर भी मोर्टार गोले दागे गए। इस गोलाबारी में गुरुद्वारा साहिब को नुकसान पहुंचा है। गोलाबारी के समय वहां रागी मौजूद थे। मोर्टार गिरने से हुए धमाके में रागी अमरीक सिंह काका घायल हो गए। उन्हें तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी मौत हो गई। गोलाबारी में मंदिर और मस्जिद भी क्षतिग्रस्त हुए हैं। कई संगठनों ने धार्मिक स्थलों को निशाना बनाए जाने की निंदा की है।
पुंछ से 80 फीसदी लोगों ने किया पलायन
पाक गोलाबारी के बाद पुंछ से 80 फीसदी लोग परिवार सहित जम्मू की तरफ रवाना हो गए। जब एक वाहन जम्मू की ओर जा रहा था तो उस पर भी मोर्टार गिरने से एक नवयुवक की मौत हो गई व 3 लोग घायल हो गए। घायलों को जम्मू में इलाज के लिए रैफर किया गया है। पलायन करने की वजह से जम्मू-पुंछ राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहनों का तांता लगा रहा।
बारामूला, कुपवाड़ा, गुरेज में स्कूल बंद, परीक्षाएं स्थगित
एल.ओ.सी. पर बने मौजूदा हालात को देखते हुए बारामूला, कुपवाड़ा, बांदीपोरा और गुरेज में सभी स्कूलों, कालेजों और शैक्षिक संस्थानों को बंद कर दिया गया है। इसी तर्ज पर जम्मू संभाग के जम्मू जिले, सांबा, कठुआ, राजौरी और पुंछ जिले में स्कूल बंद कर दिए गए हैं। कश्मीर यूनिवर्सिटी ने भी अपनी सभी परीक्षाएं रद्द कर दी हैं और नई तिथियां घोषित की जाएंगी।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)