हरियाणा के इस जिले से पाकिस्तानी जासूस गिरफ्तार, आतंकी को भेज रहा था खुफिया जानकारी

punjabkesari.in Wednesday, May 14, 2025 - 02:38 PM (IST)

पानीपत (सचिन शर्मा) : भारत और पाकिस्तान के बीच 'ऑपरेशन सिंदूर' एयर स्ट्राइक के बाद चल रहे तनाव के बीच हरियाणा के पानीपत से पाकिस्तानी जासूस गिरफ्तार किया गया है। पकड़ा गए जासूस का नाम नौमान इलाही है। वह मूल रूप से उत्तर प्रदेश के कैराना का रहने वाला है। वह पाकिस्तान में किसी इकबाल नाम के आतंकी के टच में था। वह उसे देश से जुड़ी खुफिया जानकारी वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया ऐप के जरिए पहुंचा रहा था।

पानीपत पुलिस की जांच के मुताबिक नौमान पिछले काफी समय से पानीपत में अपनी बहन के पास रह रहा था। यहां रह कर वह देश विरोधी गतिविधियों में शामिल रहा। यहां से वह पाकिस्तान में इकबाल नाम के आतंकी को देश की सभी बातों को वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया ऐप के जरिए पहुंचा रहा था। पानीपत पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि उनकी CIA यूनिट जासूस से पूछताछ कर रह रही है।

शादीशुदा बहन के पास रहने आया

पानीपत पुलिस की जांच में सामने आया कि मूल रूप से शामली जिले में कैराना के मोहल्ला बेगमपुरा का रहने वाला नौमान इलाही की उम्र 24 साल है। उसकी बहन जीनत की शादी पानीपत में हुई है। जिसके बाद वह भी बहन के पास पानीपत की हॉली कॉलोनी में रहने लगा। इस दौरान पहले उसने सेक्टर 29 की एक फैक्ट्री में काम किया।

इसके बाद वह उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के रहने वाले रजनीश तिवारी नाम के व्यक्ति के संपर्क में आया। रजनीश एक सिक्योरिटी एजेंसी चलाता है। उसके माध्यम से जासूस पानीपत की सेक्टर 29 स्थित एक कंबल फैक्ट्री में बतौर सिक्योरिटी गार्ड नौकरी करने लगा। जिसके बाद वह यहां रहकर वह देश की हर एक छोटी-बड़ी मूवमेंट के बारे में दुश्मन देश पाकिस्तान को बताने लगा।

करीब 4 महीने पहले ही आया था पानीपत 

शुरुआती पूछताछ में उसने पुलिस को बताया कि उसके पिता अहसान इलाही और माता कोसर बानो की करीब 5 साल पहले मौत हो चुकी है। वह करीब 4 महीने पहले ही पानीपत आया था। हालांकि वह पिछले काफी समय से पाकिस्तान के आतंकियों के संपर्क में है। जोकि पाकिस्तानी खुफिया आपरेटिव (पीआईओ) को अपने नंबर से ही सारी जानकारियां दे रहा था। पुलिस की तरफ से जल्द इसके बारे में जानकारी दी जाएगी।

आरोपी को अदालत में पेश किया जाएगा: एडीजी 

पानीपत के एसपी गंगा राम पुनिया ने कहा कि हमारे पास विश्वसनीय इनपुट थे, जिसके आधार पर हमने साक्ष्य एकत्र किए और नौमान इलाही नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। आरोपी से पूछताछ में सामने आया है कि वह एक लंबे समय से पाकिस्तान के एक हैंडलर के संपर्क में था। उसके पास से जब्त मोबाइल फोन और डिजिटल सामग्री की फॉरेंसिक जांच कराई जा रही है। एसपी बोले इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपी को अदालत में पेश किया जाएगा, जहां पुलिस रिमांड की मांग की जाएगी। 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static