पाल समाज ने दिया राज्यपाल दत्तात्रेय को होल्कर जयंती का निमंत्रण
punjabkesari.in Wednesday, May 10, 2023 - 06:08 PM (IST)
चंडीगढ़(चंद्रशेखर धरणी): पाल गडरिया समाज का एक प्रतिनिधिमंडल मंत्री कलावथी कुरमा हैदराबाद तेलंगाना की अध्यक्षता में आज हरियाणा के महामहिम राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय से मिला। आपको बता दें कि कुरुक्षेत्र के ब्रह्मसरोवर स्थित गडरिया पाल धर्मशाला की कमेटी और कई जिलों से समाज के गणमान्य व्यक्ति गवर्नर हाउस पहुंचे थे। इस शिष्टाचार भेंट की सह अध्यक्षता डीएनटी बोर्ड के वाइस चेयरमैन जयसिंह पाल ने की। पाल समाज इकट्ठा होकर 31 मई 2023 को माता अहिल्याबाई होल्कर जयंती का निमंत्रण देने के लिए राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय जी के पास पहुंचा था। गवर्नर दत्तात्रेय जी ने चर्चा के दौरान आश्वासन दिया कि वह जयंती पर जरूर पहुंचेंगे। बैठक में राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय से समाज के विकास उत्थान राजनीतिक भागीदारी सामाजिक समरसता विषय पर एक लंबी चर्चा हुई। साथ ही राज्यपाल ने समाज के युवाओं की सामाजिक भागीदारी को सुनिश्चित करने का आह्वान भी किया है।
आपको बता दें श्रीमती मंत्री कलावथी कुरमा (प्रसिद्ध समाजसेवी) जो हैदराबाद से सिर्फ समाज की गवर्नर हरियाणा से बैठक के लिए विशेष तौर पर पहुंचे थे। जिसके लिए समाज ने उनका कोटि-कोटि धन्यवाद किया। इस मौके पर श्रीमती कलावती ने कहा कि समाज को सभी राज्यों में आपसी समन्वय बनाकर बड़े सम्मेलन कर एक मंच पर एकजुट हो जाना चाहिए ताकि समाज के उत्थान का काम किया जा सके। सरकार की जो परियोजनाएं हैं उनका फायदा समाज के निचले तबके तक पहुंचाया जा सके। इसके अलावा उन्होंने बताया कि तेलंगाना और साउथ के कुछ राज्यों में गडरिया समाज एससी जाति में शामिल है यहां पर भी इसको एससी में शामिल किया जाए। इसके अलावा गडरिया समाज ने धर्मशाला कुरुक्षेत्र के लगते ही बेटियों के लिए छात्रावास के लिए जमीन की मांग की है जिसका ज्ञापन भी राज्यपाल हरियाणा को सौंपा गया। प्रदेश मीडिया प्रभारी विनोद पाल होलकर ने समाज के सभी साथियों का परिचय महामहिम से कराया और मुख्य मांगे आगे रखी। जिसमें 31 मई की छुट्टी और राज्य स्तर पर माता अहिल्या बाई होलकर की सरकारी जयंती मनाई जाए और पूरे भारतवर्ष में देवी का जीवन परिचय पाठ्यक्रम में शामिल हो। इसके इलावा भेड़ बकरी बोर्ड का गठन हो समाज को भेड़ बकरी पालन के लिए सब्सिडी पर लोन मुहैया हो। वर्ल्ड बुक रिकॉर्ड में नाम दर्ज होने पर महामहिम राज्यपाल ने विनोद पाल होलकर को सम्मानित किया। इस मौके पर हरियाणा पाल गडरिया समाज के प्रधान रमेश पाल हथीरा, महासचिव जीतराम अजराना, सुबेदार भगतसिंह, शमशेर बडथल, सुरेश नगला, रविंद्र पाल, ब्लॉक समिति मेंबर बादल पाल, हाईकोर्ट के वकील नरेश पाल, समाज के वरिष्ठ पत्रकार यश पाल कंचन मौजूद रहे।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)