खजूर के पेड़ों के मामले ने पकड़ा तूल, मंत्री के बाद निगम कमिश्नर आए मीडिया के सामने

punjabkesari.in Tuesday, Apr 04, 2017 - 04:01 PM (IST)

सोनीपत (पवन राठी):सोनीपत नगर निगम में खजूर के पेड़ों का मामला तूल पकडा जा रहा है। शहर में सौन्दर्यकरण के लिए लगाए गए खजूर का मामला खबर दिखाए जाने के बाद जहां मंत्री कविता जैन ने ठेकेदार की पैंमेट रोकने की बात कही थी। वही नगर कमिश्नर ने भी अब मीडिया के सामने अपना पक्ष रखते हुए कहा है कि खजूर के पेडों का 27 लाख में ठेका दिया गया था। ठेकेदार को महज 3 लाख रूपये दिये गए हैं। अगर पेड़ चालू नहीं होते है तो ठेकेदार को एक रूपया और नहीं दिये जाने की बात निगम कमिश्नर कहते नजर आए।

जिस तरह से निगम कमिश्नर और मंत्री ने भी माना है कि खजूर के पेड़ों में गड़बड़ी तो हुई है, और कंम्पनी की पैमेंट रोकने की बात भी खबर दिखाए जाने के बाद कह रहे हैं। अब देखने ये होगा कि ये खजूर के पेड़ कब तक चालू होंगे या फिर मामले को महज बोलने के बाद दबा दिया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static