बीड़ी न देने पर एेसा क्या कहा पति ने जो पत्नी काट रही अदालत के चक्कर

punjabkesari.in Sunday, Jan 08, 2017 - 03:36 PM (IST)

पलवल (दिनेश कुमार): क्या किसी व्यक्ति को बीड़ी के नशे की लत इतनी ज्यादा जरूरी हो जाती है की वह उसके लिए अपनी पत्नी को ही ठुकरा दे। ऐसा ही एक वाकया हथीन के ढकलपुर गांव की बेटी तस्लीमा के साथ घटित हुआ है। जहां व्यक्ति ने तीन बार तलाक कहकर पत्नी को घर से निकाल दिया। इतना ही नहीं उससे जमकर मारपीट भी की। महिला का निकाह ग्वालदा गांव के निवासी एक व्यक्ति से 8 साल पहले हुआ था। इस दौरान उनके चार बच्चे हुए। महिला ने बताया कि पिछले महीने उसका पति एक दिन जब घर आया तो उसने बच्चों से बीड़ी का बंडल मांगा। इस पर बच्चों ने कहा कि मम्मी को पता होगा। घर में बीड़ी नहीं होने के चलते गुस्साए पति ने पत्नी को तीन बार तलाक कहकर घर से निकाल दिया।


महिला अपने दो महीने के बच्चे के साथ ढकलपुर अपने मायके में रहने को मजबूर है। इसके बाद महिला ने महिला थाना पुलिस की प्रोटेक्शन ऑफिसर सुमन चौधरी को प्रार्थना पत्र देकर कहा कि वह अपने चार बच्चों के साथ पति के घर में रहना चाहती है। इस पर प्रोटेक्शन अफसर सुमन चौधरी ने मामले को मैजिस्ट्रेट को रेफर कर दिया है और महिला को लीगल एड के माध्यम से इंसाफ दिलाने की सिफारिश भी की है। मामला अब हथीन की अदालत में है जिस पर 31 तारीख को विचार किया जाना है की जिसके बाद तय होगा की तस्लीमा को इन्साफ मिलेगा या नहीं। लेकिन इस मामले से पुरे ढकलपुर गांव में निराशा का माहौल है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static