Palwal Encounter: पुलिस मुठभेड़ में 2 बदमाशों को दबोचा, एक के पैर में लगी गोली.. दूसरा बाइक से गिरकर घायल
punjabkesari.in Saturday, Oct 04, 2025 - 02:08 PM (IST)

पलवलः पुलिस ने बदमाशों के खिलाफ अभियान चलाया हुआ है, जिसके अंतर्गत पलवल पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। सीआईए पलवल ने 2 कुख्यात बदमाशों को रहराना गांव के निकट मुठभेड़ के बाद धर दबोचा है। तलाशी के दौरान आरोपियों से एक देसी कट्टा, एक जिंदा कारतूस, एक खाली खोल व मोटरसाइकिल बरामद हुई है। पकड़े गए बदमाशों पर हत्या का प्रयास,लूट, अवैध हथियार रखने आदि संगीन धाराओं में आधा दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं। वहीं दोनों आरोपी कई मामलों में PO घोषित हैं।
गुप्त सूचना के आधार पर की कार्रवाई
मुठभेड़ को लेकर पलवल सीआईए प्रभारी दीपक गुलिया के अनुसार वह अपनी टीम के साथ रात को अपराध रोकथाम आगरा चौक पलवल गश्त पर थे, तभी उन्हें विश्वसनीय सूत्रों से सूचना मिली कि जसवंत उर्फ तोता (निवासी शमशाबाद) और दिनेश उर्फ बलिया (निवासी प्रकाश कॉलोनी) अवैध हथियारों के साथ कुशलीपुर फ्लाई ओवर के नीचे किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में खड़े हैं। ये दोनों कई मुकदमों में वांछित हैं और आदतन अपराधी हैं। सूचना के आधार पर सीआईए की टीम ने बताई गई जगह पर दबिश दी। वहीं, पुलिस को अपनी तरफ आता देख दोनों बदमाश बाइक पर सवार होकर गांव रहराना की तरफ भागने लगे। पुलिस ने उनका पीछा किया। इसी दौरान, बाइक पर पीछे बैठे बदमाश जसवंत ने अपने हथियार से पुलिस की गाड़ी पर सीधा फायर कर दिया, जो गाड़ी के अगले बंपर पर लगा। इसके बाद बदमाशों ने करीब 150-200 मीटर आगे जाकर बाइक को गांव रहराना से पहले एक कच्चे (उबड़-खाबड़) रास्ते पर मोड़ दिया। रास्ता खराब होने के कारण उनकी बाइक गिर गई। इस दौरान पुलिस ने बदमाशों को काबू करने के लिए घेराव करना शुरू किया।
दोनों बदमाशों को लगी गोली
सीआईए प्रभारी ने बताया कि जैसे ही सीआईए की टीम उन्हें पकड़े गए, तो बदमाश अपना हथियार लोड करने लगा। इस पर हवाई फायर कर आत्मसमर्पण की चेतावनी दी, लेकिन बदमाश ने पुलिस पर जान से मारने की नीयत से दोबारा सीधा फायर कर दिया। आरोपियों को काबू करने के लिए पुलिस पार्टी ने सर्विस पिस्तौल से बदमाश के पैरों की तरफ एक-एक फायर किया। गोली लगते ही फायर करने वाला बदमाश नीचे गिर गया। पुलिस ने तुरंत दोनों बदमाशों जसवंत उर्फ तोता और दिनेश उर्फ बलिया को काबू कर लिया। गोली लगने से जसवंत के दाहिने पैर के घुटने में चोट आई, जबकि दिनेश के बाएं पैर में गिरने से चोट लगी थी। तलासी में जसवंत के पास से एक देसी कट्टा (कंट्री-मेड पिस्टल), एक जिंदा कारतूस (चैंबर में), और एक खाली खोल (खोल) बरामद हुआ। घायल बदमाशों को तुरंत इलाज के लिए सरकारी अस्पताल पलवल भेजा गया है।
बदमाशों पर आधा दर्जन से अधिक से कई मामले दर्ज
पलवल सीआईए प्रभारी ब्रांच ने बताया कि अपराधिक रिकॉर्ड के मुताबिक आरोपियों के खिलाफ फरीदाबाद और पलवल के विभिन्न थानों में आधा दर्जन से अधिक संगीन मामले जिनमें लूट, जानलेवा हमला, छेड़छाड़, अवैध हथियार रखने आदि दर्ज होने मिले हैं, जिनमें से आरोपी जसवंत कई मामलों में अदालत से PO भी घोषित है। पुलिस ने सरकारी काम में बाधा डालने, जान से मारने की नीयत से फायर करने और अवैध हथियार रखने समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।