पलवल के खिलाड़ी ने चीन में लहराया परचम

punjabkesari.in Wednesday, Jul 12, 2017 - 02:46 PM (IST)

पलवल (दिनेश कुमार): चीन के ताईपे शहर में 3 से 10 जुलाई तक जूनियर एशिया कप वल्र्ड रेकिंग टूर्नामेंट का आयोजन किया गया जिसमें पलवल के मंयक रावत ने भी हिस्सा लिया। मंयक ने अंडर 20 ऐज के जूनियर ग्रुप में अपना परचम लहराया। वह पिछले 3 साल तक आयोजित की गई विभिन्न प्रतियोगिताओं में 10 से अधिक गोल्ड मेडल जीत चुके हैं। मंयक ने वर्ष 2015 में डिस्ट्रिक्ट लेवल पर गोल्ड मेडल जीता था। उन्होंने वर्ष 2016 में स्टेट स्कूल गेम्स में सोहना और रेवाडी में हुई आर्चरी प्रतियोगिताओं में 5 गोल्ड मेडल जीते हैं।PunjabKesari

वर्ष 2016 में अंडर 17 ऐज ग्रुप में नेशनल गेम में हरियाणा का नेतृत्व किया। उडीसा के तिरूपति शहर में हुई प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीता। मंयक के पिता हितेष ने बताया कि उनके बेटे ने सिंगल में गोल्ड मेडल और ग्रुप टीम में ब्राउंज मेडल हासिल किया है। मंयक का पलवल पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया जाएगा। PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static