बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों में पहुंचे पंचायत मंत्री देवेंद्र बबली, कहा- नागरिक घबराएं नहीं सरकार व प्रशासन उनके साथ

punjabkesari.in Monday, Jul 17, 2023 - 02:06 PM (IST)

टोहाना (सुशील सिंगला) : हरियाणा के विकास एवं पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों में पहुंचे। उन्होंने इस दौरान कहा कि नागरिक घबराएं नहीं, सरकार और प्रशासन उनके साथ है जबकि नागरिकों के नुकसान की भरपाई करवाई जाएगी। 

देवेंद्र बबली ने कहा कि प्राकृतिक आपदा को आपसी सहयोग से ही निपटाएंगे। लोग धैर्य बनाकर रखे। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा टीमें बनाकर राहत कार्य जारी है। एनडीआरएफ और मिल्ट्री की टीमें प्रभावित क्षेत्रों में काम कर रही है। उनकी प्राथमिकता नागरिकों को सुरक्षित रखना है। लोगों को खाने, पीने, बिजली व स्वास्थ्य की दिक्कत नहीं आने दी जाएगी। पशुओं के चारे की भी  व्यवस्था करवाई जा रही है। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static