हनीप्रीत अौर अन्य आरोपियों पर आज भी तय नहीं हुए आरोप, 28 मार्च को अगली सुनवाई(Video)

punjabkesari.in Tuesday, Mar 06, 2018 - 02:01 PM (IST)

पंचकूला(उमंग श्योराण): डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम की सबसे बड़ी राजदार हनीप्रीत को पंचकूला कोर्ट में पेश किया गया। जहां हनीप्रीत अौर आरोपियों पर चार्ज फ्रेम यानि आरोप तय होने पर बहस हुई लेकिन आज आरोप तय नहीं हुए। अब 28 मार्च को फिर से आरोप तय होने पर बहस होगी। अगली सुनवाई में सभी आरोपियों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश किया जाएगा। इससे पहले अदालत ने हनीप्रीत व अन्य आरोपियों को पूरी चार्जशीट मुहैया कराने के आदेश दिए थे जिसके बाद अब आरोप तय करने पर आज बहस हुई। हनीप्रीत व उसकी सहयोगी सुखदीप कौर को अंबाला जेल से लाकर पंचकूला की सेशन अदालत में पेश किया गया था।
PunjabKesari
उल्लेखनीय है कि हनीप्रीत अौर अन्य आरोपियों के खिलाफ FIR नंबर 345 में  IPC की धारा 121, 121ए, 216, 145, 150, 151, 152, 153 और 120बी के तहतमामला दर्ज है। हनीप्रीत साध्वी यौन शोषण मामले में डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को दोषी करार दिए जाने के बाद पंचकूला में हिंसा भड़काने और देशद्रोह मामले की आरोपी है। हनीप्रीत समेत 25 लोगों के खिलाफ SIT ने पंचकूला कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की थी जिस पर आज आरोप तय नहीं होने पर 28 मार्च को सुनवाई होगी। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static