पंचकूला हिंसा: कोर्ट ने आदित्य इंसां को किया भगौड़ा घोषित

punjabkesari.in Monday, May 21, 2018 - 05:55 PM (IST)

चंडीगढ़ (धरणी): साध्वियों से यौन शोषण मामले में 25 अगस्त को राम रहीम के दोषी करार होने के बाद भड़की हिंसा के मास्टर माइंड आदित्य इंसां करीब 9 महीने से पुलिस गिरफ्त से बाहर है। आज पंचकूला कोर्ट ने आदित्य इंसां को भगौड़ा घोषित कर दिया है। हालांकि इससे पहले हाईकोर्ट भी इस मामले में पुलिस को फटकार लगा चुकी है। आदित्य इंसां के लिए 3 बार वारंट जारी किए गए थे लेकिन वह एक बार भी पेस नहीं हुआ था। आखिर आज कोर्ट ने उसे भगौड़ा घोषित कर दिया है।

कोर्ट ने पहले ही कहा था कि आदित्य इंसां की 20 मई तक गिरफ्तारी नहीं होती या वह सरेेंडर नहीं करता तो उसे भगौड़ा घोषित कर दिया जाएगा। आठ महीनों में पुलिस ने आदित्य पर इनाम की राशि बढ़ाकर 5 लाख रुपए कर दी है।

आदित्य इंसां सहित अन्य सात आरोपियों के नाम के 1000 पोस्टर उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, दिल्ली, राजस्तान के  सार्वजनिक स्थानों पर लगाए हैं। 25 अगस्त को पंचकूला में हुई हिंसा मामले में जारी मोस्ट वांटेड लिस्ट में सबसे ऊपर आदित्य इंसां के खिलाफ पहले से ही लुकआउट नोटिस भी जारी है। लेकिन अब तक न तो उसकी गिरफ्तारी हुई है अौर न ही उसने सरेंडर किया है। 

Shivam

Related News

पंचकूला में स्कूल छोड़ने के बहाने छात्रा से SPO ने की छेड़छाड़, गिरफ्तार कर नौकरी से किया बर्खास्त

अदालत से फरार चल रहा भगौड़ा साथी व हथियार सहित गिरफ्तार, पकड़े गए दोनों युवक पंजाब के

हरियाणा के हर पुलिस थाने में CCTV लगाने का प्रोजेक्ट हुआ पूरा, शिकायतों पर पंचकूला से होगा डबल एक्शन

भाजपा के 10 सालों में पंचकूला बेहाल, जनता अब 5 अक्टूबर को देगी भाजपा को जवाब: चंद्र मोहन

नामांकन से पहले सुरजेवाला ने की विशाल जनसभा, आदित्य सुरजेवाला बोले- मेरे दादाा- पिता के दिखाए मार्ग पर विकास के रास्ते करेंगे स्थापित

INLD-BSP गठबंधन ने जारी की 11 उम्मीदवारों की लिस्ट, सुनैना को फतेहाबाद, डबवाली से आदित्य चौटाला को टिकट

रणदीप सुरजेवाला के बेटे आदित्य सुरजेवाला वाला ने भरा नामांकन, बोले- युवा पीढ़ी कैथल को विकास की ओर लेकर जाएगी

पिता रणदीप सुरजेवाला के साथ आदित्य सुरजेवाला ने किया नामांकन, बोले- दादा के पद चिन्हों पर चलूंगा

आप ने जारी की उम्मदीवारों की तीसरी लिस्ट, अब तक 40 सीटों पर घोषित कर चुकी प्रत्याशी

BJP हाई कमान द्वारा घोषित भावी CM नायब सैनी के फैसले के बाद अनिल विज ने बयान ने बढ़ाई हलचल