अवैध शराब के कारोबारी का आतंक, महिला को मारी गोली

punjabkesari.in Tuesday, Jun 11, 2019 - 03:24 PM (IST)

गुरुग्राम (मोहित कुमार): साइबर सिटी के देवीलाल कॉलोनी में एक महिला को गोली मारने का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार वारदात कल देर रात की है जब महिला अपने ढाई साल और चार साल के बच्चे के अपने ही घर के बाहर खड़ी थी कि तभी अवैध तौर पर शराब बेचने वाले रिंकू नामक बदमाश ने महिला पर गोली से हमला कर दिया जो गोली महिला के पैर में जो लगी। बाद में हमलावर रिंकू फरार हो गया। गुरुग्राम पुलिस ने महिला परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर तफ़्तीश शुरू कर दी है।

PunjabKesari, Panic, illegal, Liquor, woman

दरअसल रिंकू बीते काफी समय से देवी लाल कालोनी की गली नम्बर 9 में अवैध तौर पर शराब बेचने का काम कर रहा है और बताया जा रहा है जिसकी जानकारी पुलिस को भी थी। लेकिन पुलिस की इस लापरवाही के कारण वह बदमाश वारदात को अंजाम देने में कामयाब हुआ। फिलहाल हमले के कारण पुरानी रंजिश बताई जा रही है। पुलिस शिकायत के आधार पर जांच में जुटी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Naveen Dalal

Related News

static