Omicron वैरिएंट की दहशत: हरियाणा में अब तक मिले लगभग 10 केस, पढ़िए पूरी डिटेल
punjabkesari.in Thursday, Dec 23, 2021 - 11:14 AM (IST)

ब्यूरो: दिल्ली से सटे शहरों में ओमिक्रॉन की दहशत फैल रही है. हरियाणा में कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन की एंट्री हो गई है। प्रदेश में ओमिक्रॉन के 10 केस सामने आए। बता दें कि कोविड-19 को लेकर लोग लापरवाह हो गए हैं। ज्यादातर लोग मास्क नहीं पहन रहे हैं। बाजारों और कार्यक्रमों में भीड़ जुट रही है। कोविड-19 का खतरा फिलहाल टला नहीं है, लोगों को अब ज्यादा सावधानी बरतने की जरूरत है। ओमिक्रॉन के गुड़गांव से 3, फरीदाबाद से 3, पानीपत से 2 , करनाल से 1 केस अभी तक सामने आ चुके है।
हरियाणा के इन जिलों से केस आए सामने
- यूके से एक युवक दुबई में रहने के बाद भारत पहुंचा। वह गुड़गांव में रिश्तेदार से मिलने जा रहा था। हवाई अड्डे पर जांच में पॉजिटिव मिला।
- यूके से अपने घर गुड़गांव आ रहा युवक, एयरपोर्ट पर पॉजिटिव मिला। दिल्ली में भर्ती
- एक युवक यूके से गुड़गांव आ रहा था। वह हवाई अड्डे पर संक्रमित मिला। दिल्ली में भर्ती।
- कनाडा से फरीदाबाद लौटी युवती व उसके संपर्क में आई मां, चाची भी पॉजिटिव मिली।
- इंग्लैंड से पानीपत में लौटी युवती व उसके संपर्क में आया पिता संक्रमित मिला। ठीक भी हो चुके।
- करनाल में पुर्तगाल से लौटा व्यक्ति संक्रमित।
कल ही सरकार ने लिया ये फैसला
गौर रहे कि कल हरियाणा सरकार ने कोरोना से बचाव को लेकर बड़ा फैसला लिया है। राज्य में जिसने कोविड वैक्सीन की दोनों डोज नहीं ली होंगी उन्हें 1 जनवरी 2022 से सार्वजनिक स्थलों पर एंट्री नहीं मिलेगी। यह जानकारी स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने विधानसभा के सत्र के दौरान दी थी। हरियाणा में अचानक से कोरोना संक्रमण के मामलों में उछाल आया है। मंगलवार को 43 नए मरीज मिले, जिनमें से 23 संक्रमित अकेले गुरुग्राम में मिले हैं।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)