Panipat: फैक्टरी में जहरीले टैंक की सफाई के दौरान हादसा, 2 श्रमिकों की मौत, एक की हालत गंभीर
punjabkesari.in Monday, Sep 22, 2025 - 01:57 PM (IST)

डेस्कः बीते शनिवार शाम पानीपत में एक टेक्सटाइल फैक्ट्री में जमीन के नीचे बने केमिकल युक्त पानी के टैंक की सफाई के दौरान दर्दनाक हादसा हो गया। इस हादसे में 2 कर्मचारियों की मौत हो गई है और एक गंभीर रूप से घायल हुआ है।
जानकारी के अनुसार फैक्ट्री टैंक में सफाई करने उतरे राजकुमार की दम घुटने से मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनके दो साथी कृष्ण (निवासी अतरौलपुर) और इमरान बेसुध हो गए। दोनों को सिवाह गांव के पास जीटी रोड स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
हालत गंभीर होने पर कृष्ण को दिल्ली रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान तीसरे दिन उनकी भी मौत हो गई। वहीं, इमरान की स्थिति अब भी नाजुक बनी हुई है। रविवार को मृतक राजकुमार के परिजन बड़ी संख्या में फैक्टरी पहुंचे और फैक्टरी मालिक के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए रोष जताया। इसके बाद परिजन थाना सनौली पहुंचे और वहां भी हंगामा किया। मृतक राजकुमार के पिता रोहताश ने आरोप लगाया कि फैक्टरी मालिक ने बिना किसी सुरक्षा उपकरण के राजकुमार को केमिकल टैंक की सफाई के लिए मजबूर किया, जिससे उसकी मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलने पर सेंटर ऑफ इंडियन ट्रेड यूनियन (सीटू) और अखिल भारतीय खेत मजदूर यूनियन के पदाधिकारी भी थाने पहुंचे। पुलिस ने मृतक के पिता की शिकायत पर फैक्टरी मालिक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। मृतक राजकुमार अपने पीछे 12 साल की बेटी और 10 साल के बेटे को छोड़ गए हैं। परिजनों का कहना है कि दोषियों को जल्द से जल्द सख्त सज़ा मिलनी चाहिए।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Panipat Crime: घर के बाहर फायरिंग करने मामले में पुलिस को मिली कामयाबी, हथियार समेत 2 आरोपी गिरफ्तार
