Haryana: हरियाणा रोडवेज बस ने बैंक कर्मचारी को कुचला, मौके पर मौत, दिवाली पर आया था घर
punjabkesari.in Friday, Oct 24, 2025 - 05:24 PM (IST)
पानीपत (सचिन शर्मा) : पानीपत में एक दर्दनाक सड़क हादसे में दिल्ली के एक निजी बैंक में कार्यरत कर्मचारी की मौत हो गई। मृतक की पहचान आकाश के रूप में हुई है, जो दीपावली के अवसर पर छुट्टियों पर पानीपत आया हुआ था। रविवार को दिल्ली लौटते समय यह हादसा हुआ।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आकाश बस का इंतजार कर रहा था, तभी तेज रफ्तार हरियाणा रोडवेज की बस ने उसे जोरदार टक्कर मारी और उसके ऊपर से बस का पहिया चढ़ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद चालक बस छोड़कर मौके से फरार हो गया।
मृतक की डेढ़ साल पहले ही शादी हुई थी और उसकी पत्नी भी दिल्ली में ही नौकरी करती है। परिवार ने बताया कि नवंबर में उसकी पत्नी की डिलीवरी होने वाली है। हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए पानीपत सिविल अस्पताल भेज दिया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर चालक की तलाश शुरू कर दी है।