Panipat: रात को कार सवारों ने अभद्र बात लिखकर पर्चे फैंके, गांव में तनााव का माहौल

punjabkesari.in Saturday, Jan 18, 2025 - 05:26 PM (IST)

पानीपत (सचिन शर्मा) : पानीपत जिले के इसराना उपमंडल के एक गांव में घर-घर में पर्चे फेंके गए। इन पर्चों में गांव की महिलाओं, बेटियों, बहुओं के बारे में बहुत ही अभद्र टिप्पणियां लिखी हुई थी। इन पर्चों में गांव के ही एक युवक का नाम लिखा हुआ था, जिससे कई नामजद महिलाओं के साथ शारीरिक संबंधों का दावा किया गया है।

आरोपियों ने पर्चों में गांव वालों को इस युवक से सावधान रहने के लिए कहा गया है। मामले की शिकायत ग्राम पंचायत ने पुलिस को दी है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया है। साथ ही आरोपियों की पहचान और तलाश शुरू कर दी है।

पूरे गांव में है रोष

इसराना थाना पुलिस को दी शिकायत में गांव पूठर के सरपंच सुमेर ने बताया कि बीती रात उनके गांव में सफेद कार सवार अज्ञात व्यक्ति ने गांव की महिलाओं, बहू-बेटियों के नाम से अभद्र टिप्पणियां कर पर्चे डाल डाले हैं। जिससे पूरे गांव के लोगों में काफी रोष है। इस अज्ञात व्यक्ति ने विदेशी नंबर से वॉट्सऐप कॉल भी की और लोगों को परेशान करता है।

PunjabKesari

10 जनवरी की है घटना

गांव में लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किए, तो पता लगा कि 10 जनवारी रात करीब 10 बजे गांव में पर्चे डाले गए। सरपंच ने पुलिस से निवदेन भी किया है कि उक्त समय का गांव का डंप उठावाया जाए, जिससे की आरोपी की मोबाइल लोकेशन, नंबर व अन्य जानकारी का पता लग सके। 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static