पानीपत: सिविल अस्पताल का बुरा हाल, विकलांग मरीजों को नहीं मिल रही व्हील चेयर

punjabkesari.in Friday, Nov 18, 2022 - 10:52 PM (IST)

पानीपत(सचिन): जिले में स्वास्थ्य व्यवस्था की जमकर धज्जियां उड़ रही है, जहां एक विकलांग पति,पत्नी का मेडिकल करवाने के लिए पिछले 1 महीने से चक्कर काट रहे हैं। पति का तो मेडिकल बन गया है, लेकिन पत्नी का नहीं बन पाया है। क्योंकि उन्हें व्हील चेयर नहीं मिल रही है। जिसके के चलते उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है और वह अपने पैरों से चल कर नहीं जा सकते है।

हॉस्पिटल में आने वाले विकलांग पति पत्नी का कहना है कि उन दोनों ने एक साथ ही अपना मेडिकल बनवाने के लिए डाक्यूमेंट्स एक महीना पहले जमा किए थे। 4 हॉस्पिटल के 4 चक्कर लगा चुके हैं, लेकिन फिर भी उन्हें मेडिकल नहीं मिल पा रहा और उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है उनका कहना है कि आज ही नहीं पहले जितनी बार भी वो हॉस्पिटल में आए उन्हें कभी भी व्हीलचेयर नहीं मिली है।

बता दें कि हरियाणा सरकार द्वारा मरीजों को बेहतर इलाज देने के लिए जिले के अंदर करोड़ों रुपए की लागत से बिल्डिंग तो बना दी गई है, लेकिन यहां पर पहुंचने वाले मरीजों को सुविधाएं नहीं मिल रही है। बिल्डिंग तो बहुत ही खुबसूरत बन गई है,लेकिन अंदर मरीजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

पानीपत सिविल अस्पताल द्वारा फिलहाल एनक्वास के लिए आवेदन किया हुआ है जिसका कल से टीम सर्वे कर रही है और यह सर्वे तीन दिन तक चलेगा। उसके लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा पूरा दिखावा किया जा रहा है, लेकिन धरातल की बात कर दी जाए तो मरीजों के लिए कोई भी सुविधा उपलब्ध नहीं है। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ajay Kumar Sharma

Related News

static