फर्ज़ी खाते खुलवाकर 52 करोड़ की बड़ी धोखाधड़ी, पुलिस ने 6 आरोपी पकड़े
punjabkesari.in Friday, Sep 12, 2025 - 08:24 PM (IST)

पानीपत (सचिन शर्मा) : पानीपत में थाना साइबर क्राइम पुलिस टीम ने 52 करोड़ रुपये की बड़ी साइबर ठगी का खुलासा करते हुए 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने बैंक ऑफ इंडिया की पानीपत शाखा में फर्जी दस्तावेजों के आधार पर खाते खुलवाकर करोड़ों रुपये की ठगी की थी। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान निशांत (पटेल नगर), सन्नी (करोल बाग, दिल्ली), अंशुल (शिमला), सुनील (खुबडू), प्रमोद और धर्मेंद्र (गन्नौर, सोनीपत) के रूप में हुई है।
पानीपत डीएसपी सतीश वत्स ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक भूपेंद्र सिंह के मार्गदर्शन में पुलिस ने पहले निशांत और सन्नी को दबिश देकर पकड़ा। पूछताछ में खुलासा हुआ कि अंशुल ने उन्हें 10-10 हजार रुपये महीने का लालच देकर फर्जी "इंडो करियर्स एजेंसी" के मालिक बनाकर खाता खुलवाया था। पुलिस ने अंशुल को भी गिरफ्तार कर रिमांड पर लिया।
फर्ज़ी खातों में भेजे लाखों रूपये
पुलिस जांच में पता चला कि फर्जी फर्म के खाते में 32.92 लाख रुपये ट्रांसफर हुए थे, जिनमें से 31.70 लाख निकाले जा चुके थे। इसी तरह सुनील ने "ट्रू आर्टिफिशियल ज्वैलर्स प्राइवेट लिमिटेड" के नाम से फर्जी खाता खुलवाया और खाते में 51.82 करोड़ रुपये आए, जिनमें से 51.79 करोड़ रुपये निकाले गए। सभी आरोपियों को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया गया है। पुलिस फरार आरोपियों की तलाश और धन की रिकवरी के प्रयास में जुटी है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)