Panipat Crime: कांग्रेस नेता के चचेरे भाई को मारी गोली, पुरानी रंजिश के चलते वारदात को दिया अंजाम
punjabkesari.in Wednesday, Oct 01, 2025 - 02:14 PM (IST)

पानीपत (सचिन शर्मा) : कांग्रेस नेता व जिला परिषद पार्षद अनिल मलिक के चचेरे भाई दिनेश को सींक गांव में एक शादी समारोह के दौरान गोली मार दी गई। ये वारदात मतलौडा थाना के गांव सींक में हुई है। बताया जा रहा है कि पुरानी रंजिश के चलते बदमाशों ने कई राउंड फायरिंग की, जिसमें दिनेश की छाती और ठोड़ी पर गोली लगी। दिनेश को आनन-फानन में पानीपत के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे आगे के इलाज के लिए दिल्ली रेफर कर दिया गया। घटना के बाद ग्रामीणों ने दो आरोपियों को मौके पर पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया, हालांकि पुलिस ने अभी तक इस मामले की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।
जिला परिषद के प्रतिनिधि अनिल मलिक ने बताया कि चचेरा भाई दिनेश पेस्टीसाइड कंपनी में काम करता है। गांव में मंगलवार राजबीर के बेटे की शादी थी। जिसमें दिनेश भी गया हुआ था। तभी वहां रात करीब पौने 9 बजे गांव का ही मोहित उर्फ गनधी व गांव बागखेड़ा, जिला जींद निवासी रिंकू उर्फ टीनू व अन्य पांच साथियों संग वहां पहुंचा।
पहले उन्होंने दिनेश के साथ विवाद किया और फिर कहासुनी होने पर रिंकू ने दिनेश पर फायरिंग कर दी। एक गोली दिनेश के कान के पास से निकल दीवार में जा लगी। जबकि एक गोली दिनेश की छाती व दूसरी ठोड़ी में लगी है। रेफर कर दिया। परिजनों ने पुलिस से आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। वजह पुरानी रंजिश बताई जा रही है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Panipat Crime: घर के बाहर फायरिंग करने मामले में पुलिस को मिली कामयाबी, हथियार समेत 2 आरोपी गिरफ्तार
