Haryana: नेस्ले फैक्ट्री के पास रेलवे लाइन पर मिला युवक का शव, सिर पर मिले चोट के निशान
punjabkesari.in Saturday, Oct 04, 2025 - 03:53 PM (IST)

पानीपत (सचिन शर्मा) : जिले के समालखा में नेस्ले फैक्ट्री के पास रेलवे लाइन के नीचे खड्डों में एक 26 साल के युवक का शव मिला है। शव की सूचना मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस की जांच में मृतक की पहचान तारा एंकलेव कॉलोनी निवासी गगन के रूप में हुई है। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। रेलवे पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए पानीपत शवगृह में रखवा दिया है।
मृतक गगन की पत्नी ने बताया कि रात को उसके पति के पास किसी दोस्त का फोन आया था जिसके बाद वह घर से चला गया। इसके कुछ समय बाद गगन का फोन बंद हो गया। सुबह पुलिस का फोन आया गगन का शव रेलवे लाइन पर पड़ा है ।
समालखा जीआरपी पुलिस सब इंस्पेक्टर धर्मवीर ने बताया कि उन्हें नेस्ले फैक्ट्री के निकट रेलवे लाइन के पास एक शव पड़े होने की सूचना मिली थी। मौके पर खून से लथपथ युवक का शव और मोटरसाइकिल मिली है। उन्होंने कहा कि प्रारंभिक जांच में यह ट्रेन हादसा नहीं लग रहा था, क्योंकि युवक के सिर में चोट के निशान थे। पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।