एक्शन मोड में पानीपत जिला उपायुक्त... नगर निगम कार्यालय का निरीक्षण कर अधिकारियों को लगाई फटकार

punjabkesari.in Thursday, Apr 27, 2023 - 02:04 PM (IST)

पानीपत (सचिन) : पानीपत जिला उपायुक्त वीरेंद्र दहिया लगातार एक्शन मोड में है जहां जिला उपायुक्त ने आज सुबह ही नगर निगम कार्यालय पर रेड कर दी। नगर निगम कार्यालय की बदहाली को देखकर जिला उपायुक्त आग बबूला हो गए। जिला उपायुक्त ने नगर निगम कार्यालय के एक-एक कोने का निरीक्षण किया जबकि नगर निगम कार्यालय की दीवारों पर धूल चढ़ी थी। 

PunjabKesari

उपायुक्त ने अधिकारियों को सफाई करने के लिए 1 हफ्ते का दिया अल्टीमेटम

जिला उपायुक्त ने कहा कि कुत्ता भी जहां बैठता है पूछ मार कर बैठता है। वहीं गुस्से से लाल जिला उपायुक्त ने नगर निगम कार्यालय की तुलना श्मशान घाट से कर दी। उन्होंने कहा कि जो लोग अपने घर की सफाई नहीं कर सकते, वह शहर की क्या सफाई करेंगे। वीरेंद्र दहिया ने नगर निगम अधिकारियों को कार्यालय समेत पूरे शहर की सफाई करने के लिए एक हफ्ते का अल्टीमेटम दिया। जिला विकास ने कार्यालय में अनावश्यक जल रही लाइट, पंखे व ऐसी को खुद अपने हाथों से बंद किया और सख्त आदेश देते हुए कहा कि जो कर्मचारी एसी के लिए पात्र नहीं है। उनके कार्यालय से एसी हटा कर आम पब्लिक के लिए लगाया जाए। 


नौकरी का कार्यकाल खत्म होने के बाद कुत्ता तक नहीं पूछता- उपायुक्त

वहीं कार्यालय में संदिग्ध पेटी को देखकर निगम तहसीलदार से पूछा कि इस पेटी में क्या है और इतनी गंदी अवस्था में क्यों है। तहसीलदार ने कहा कि उन्होंने दो दिन पहले ही कार्यालय ज्वाइन किया है। जिला उपाध्यक्ष ने कहा कि बहानेबाजी मत कीजिए। अगर इस पेटी में बम हो तो आप क्या करेंगे। क्या आपने इस बेटी को चेक करवाया। मैं आपसे पूछता हूं इस पेटी में क्या है, क्या आप बता सकते हैं। जिला उपायुक्त यहीं नहीं रुके। उन्होंने तहसीलदार को हड़काते हुए कहा कि सरकार आपको वेतन देती है और नौकरी का कार्यकाल खत्म होने के बाद पेंशन देती है। वीरेंद्र सिंह ने कहा कि नौकरी का कार्यकाल खत्म होने के बाद कुत्ता तक नहीं पूछता लेकिन आपको फिर से नौकरी पर रखा है लेकिन आप सरकार के प्रति लापरवाही कर रहे हैं।


तुरंत प्रभाव से कर्मचारियों को हटाने के दिए आदेश 

जिला उपायुक्त एक के बाद एक हर शाखा में पहुंचे। वह आधार सेंटर पर पहुंचे जहां उन्होंने आधार कार्ड में एड्रेस चेंज करवाने के लिए महिला कर्मचारी को कहा तो महिला कर्मचारी के व्यवहार और रवैया से भी जिला उपयुक्त नाखुश दिखे। उन्होंने कहा कि ऐसे एरोगेंट कर्मचारी कभी नहीं देखा, उन्हें ऐसे कर्मचारियों की जरूरत नहीं है और तुरंत प्रभाव से ऐसे कर्मचारियों को हटाने का आदेश दिया। 


बेसहारा पशुओं को सड़कों पर देख नाराज दिखे DC

इस दौरान सड़कों पर घूम रहे बेसहारा पशुओं को देख कर भी डीसी नाराज दिखे। जिला उपायुक्त ने निगम कर्मचारियों से कहा कि कम से कम जीटी रोड से तो पशुओं को हटाओ। जिला उपायुक्त ने नगर निगम में पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था करवाने की बात कही।


आपको बता दें कि जिला उपायुक्त ने बीते कल बेसहारा सड़कों पर घूम रहे पशुओं को लेकर नगर निगम अधिकारियों, गौशाला के प्रधान समेत तमाम अधिकारियों के साथ बैठक बुलाई थी लेकिन बुलाने के बावजूद नगर निगम के तरफ से कोई भी अधिकारी, कर्मचारी बैठक में नहीं पहुंचा। जिस पर जिला उपायुक्त ने कहा कि उनसे जवाब लिया जाएगा कि आखिर वह बैठक में क्यों नहीं पहुंचे। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static