Panipat: स्वास्थ्य विभाग की टीम ने भ्रूण लिंग जांच गिरोह का किया पर्दाफाश, चलती कार में करते थे चेकअप

punjabkesari.in Friday, Jan 03, 2025 - 09:09 PM (IST)

पानीपत (सचिन शर्मा) : जिला समुचित प्राधिकरण पानीपत और सोनीपत की स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त टीम ने शुक्रवार को बड़ी सफलता हासिल की। टीम ने भ्रूण लिंग जांच गिरोह का पर्दाफाश किया है। इस मामले में टीम ने दो आरोपियों को काबू किया है। जिनमें महिल व पुरुष शामिल हैं।

जानकारी देते हुए टीम के नोडल ऑफिसर डॉक्टर अभय वत्स ने बताया कि कई दिनों से उन्हें गुप्त सूचना मिल रही थी कि दलालों के माध्यम से पानीपत व सोनीपत के आसपास कई स्थानों पर कन्या भ्रूण लिंग जांच जैसा गैर कानूनी कार्य को अंजाम दिया जा रहा है। डॉ. अभय ने बताया कि एक रणनीति के तहत एक पेशेंट को तैयार किया व दलाल के माध्यम से  संपर्क किया गया। आरोपी महिला दलाल ने उनसे 35 हजार रुपए की मांग की जिसका ऑनलाइन पेमेंट किया गया।

PunjabKesari

कार में ही किया गया अल्ट्रासाउंड

नोडल अधिकारी ने बताया की दलाल ने उन्हें 6:15 बजे बवाना इलाके में बुलाया । टीम के सदस्य बताई गई जगह पर पहुंचे। आरोपियों ने कार में बैठाकर महिला को जांच के लिए ले गऐ। कार के अंदर ही अल्ट्रासाउंड किया गया। अल्ट्रासाउंड करने वाली आरोपी व उसके बेटे को कब्जे में लिया गया है। दिल्ली की पीएनटी टीम से मिलकर इस कार्य को का पर्दाफाश किया गया है। उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई हो रही है। 

बाइक से लाए थे पोर्टेबल मशीन

नोडल अधिकारी ने बताया कि दरियापुर के आसपास की यह घटना है। बताया जा रहा है की आरोपी चलती गाड़ी में अल्ट्रासाउंड मशीन रखकर इस कार्य को किया करते थे। अभय वत्स ने बताया कि आरोपी बाइक से पोर्टेबल मशीन को लेकर आए थे, जिसके बाद से वो फरार हैं। पुलिस विभाग इस पर गंभीरता से कार्य कर रहा है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static